इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इस वक्त अपने सबसे अच्छे दौर में है। आईपीएल के इस सीजन में खेले गए कुछ मुकाबले बड़े रोमांचक मोड़ पर खत्म हुए हैं। ऐसा ही कुछ आईपीएल के 15वें मैच में देखने को मिला। मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। लखनऊ की जीत के बाद गौतम गंभीर ने ऐसी हरकत की थी जिसकी क्रिकेट के गलियारों में खूब आलोचना हो रही है।
गौतम गंभीर ने की शर्मनाक हरकत
बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेल गए इस रोमांचक मुकाबले ने क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया था। लखनऊ के लिए मार्कस स्टॉइनिस और निकोलस पूरन ने अपनी आतिशी पारियों से लखनऊ को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लखनऊ की जीत के बाद उनके मेंटोर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गैतम गंभीर ने एक शर्मनाक हरकत की थी, जिसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं।
लखनऊ की जीत के बाद गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद बेंगलोर के फैंस को चुप रहने का इशारा किया था। गुस्से में गंभीर की गई इस हरकत के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर गंभीर की खूब खिंचाई की थी। बता दें कि गंभीर, कई बार विराट की मीडिया में आलोचना कर चुके हैं। उनका मुद्दा यह रहता है कि बार-बार फेल होने के बावजूद विराट को इंडियन टीम में मौका क्यों दिया जा रहा है।
Sir Gautam Gambhir showing this to the Chinnaswamy crowd. This is the same crowd that made fun of Indian captain Rohit Sharma. Just Karma. pic.twitter.com/oqtypYX2RX
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) April 10, 2023
स्टॉइनिस-पूरन की तूफानी बल्लेबाजी में बैंगलोर हुई ढेर
मुकाबले की बात करें तो लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बैंगलोर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बैंगलोर के लिए शुरुआत गजब की रही थी। पहले विकेट के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 96 रनों की साझेदारी की थी। विराट के आउट होते मैदान में आए ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 59 रन कूटकर, बैंगलोर की शुरुआत को और बेहतरीन मोड़ पर ले गए थे। मुकाबले में बेंगलोर के लिए विराट कोहली ने 44 गेंदों में 61 रन और फाफ ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए थे। बेंगलोर के टॉपऑर्डर की इस बेहतरीन पारियों की बदौलत बैंगलोर ने निर्धारित ओवरों में 212 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर लखनऊ के सामने रखा था।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करनी उतरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही। लखनऊ ने अपने शुरुआती 3 विकेट 23 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे, लेकिन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टॉइनिस और पूरन ने अपनी आतिशी पारियों की बदौलत लखनऊ को मैच में बनाए रखा था। आखिरी ओवर की आखिर गेंद तक गए इस रोमांचक मुकाबले में अंतत लखनऊ को कामयाबी मिली। इस जीत के साथ लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दो जीत के साथ टॉप पर आ गई है वहीं बैंगलोर को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।