टीम इंडिया ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ की थी। भारत ने पाकिस्तान को उस मुकाबले में चार विकेट से हराया था। इसके साथ ही टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत ने 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में नीदरलैंड्स का सामना किया। भारतीय फैंस इस मैच में भी अपने खिलाड़ियों से एक धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।
हालांकि, टीम के उपकप्तान केएल राहुल को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने निराश नहीं किया। इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने चार-चाँद लगाए तो वहीं, गेंदबाजों ने भी झंडे गाड़े। मजबूत प्रदर्शन के बदौलत भारत ने यह मुकाबला 56 रन से मैच जीत लिया।
कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और खुद कप्तान, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तीनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए अर्धशतक बनाया। एक ओर जहां सारा क्रिकेट जगत टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी देखकर काफी खुश था। वहीं, भारत की पारी के बाद, गौतम गंभीर ने विराट कोहली को लेकर फिर एक विवादित बयान दिया।
गौतम गंभीर, "मैच के असली हीरो सूर्यकुमार यादव हैं विराट कोहली नहीं"
भारत की पारी पूरी होने के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि असली हीरो सूर्यकुमार यादव हैं, विराट कोहली नहीं। उनका कहना है की जब से सूर्या मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने गए हैं, तब से कोहली के ऊपर से दबाव हट गया है।
उन्होंने कहा कि, "असली हीरो सूर्यकुमार यादव हैं, न कि विराट कोहली क्योंकि उन्होंने अपने ऊपर दबाव लिया है।"
गंभीर की यह बातें फैंस को पसंद नहीं आई क्योंकि वह विराट कोहली को पहले से टारगेट कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली इस विश्व कप में दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस मेगा इवेंट में टीम के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली है।
विराट कोहली के पीछे पहले से पड़े हैं गौतम गंभीर
गौरतलब है कि, गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है। कई बार ऐसा हुआ है जब गंभीर ने विराट कोहली को टारगेट किया है और उन्हें अपना निशाना बनाया है। इसलिए फैंस को उनका यह कमेंट बेहद ही खराब लगा।
भारत ने जीता अपना दूसरा मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करनें उतरी भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा 39 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने इस पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए थे। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के बदौलत टीम ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली ने टूर्नामेंट का लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा और नाबाद 62 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी के आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम ने पूरे 20 ओवर का मैच खेला और 9 विकेट के नुकसान पर 123 ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 56 रनों से जीता और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।