1 अप्रैल 2023 को, लखनऊ फ्रेंचाइजी ने दिल्ली के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अपने इंडियन टी20 लीग 2023 अभियान की शुरुआत की। डेविड वार्नर दिल्ली की टीम का नेतृत्व कर रहे थे क्योंकि ऋषभ पंत टूर्नामेंट से बाहर हैं। इस बीच, केएल राहुल और उनके लोगों ने विजयी शुरुआत की, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को 50 रनों से हरा दिया।
वार्नर और उनकी टीम के लिए यह निराशाजनक हार थी। वॉर्नर ने बतौर कप्तान जिम्मेदारी निभाई और अर्धशतक बनाया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट मुख्य मुद्दा था। हालांकि मैच के बाद डेविड वॉर्नर लखनऊ के ग्लोबल मेंटर गौतम गंभीर से बातचीत करते नजर आए। यह तस्वीर देखकर फैंस हैरान हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार साझा किए।
फैंस ने इस वीडियो को यह कहकर शेयर करना शुरू किया कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया है। आइए देखें उनके फनी रिएक्शन
आइए देखें वह तस्वीर
Gambhir can give depression to smiling people like David Warner & Shikhar Dhawan 😂
— Bhupender Thakur (@MisterBeeTee) April 1, 2023
Chat kar rhe hai ya angry angry 😂
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) April 1, 2023
— श्रावक CA (@ShravakC) April 1, 2023
kitni bhi mehnat kar lo bhai aakhri me chakka nahi maara to log yaad nahi rakhenge
— Aseem Pandya (@aieempandya) April 2, 2023
Gambir be like:- World Cup ek aadmi se nahi jeeta Jaa sakta 😂😂😂😂😂
— sachin kumar (@sachink70940115) April 2, 2023
Aisehi khela kar, Rahul ke level pe aajayega
— Akshayyy (@PeddiwarAkshay) April 1, 2023
🙂🙂aisa lag rha hai gambhir ab thappad maar dega
— Yash (@Yash68584854) April 1, 2023
Chatting hai ya dhamki h
— vinay chawla (@oh_dudeee) April 1, 2023
Gg : pic.twitter.com/pQA7UYDhsg
— Shubham Pal (@Shubhampal8515) April 1, 2023
दिल्ली ने 50 रन से हारा मैच
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनपर उनका ही दांव भारी पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए और दिल्ली के सामने 194 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। हालांकि दिल्ली लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई और 50 रनों से मुकाबला हार गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया। दीपक हुड्डा 17 रन बनाकर आउट हुए। और काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौके और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
दिल्ली की बल्लेबाजी हुई ध्वस्त
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना पाई। टीम को यह 2 बड़े झटके मार्क वुड ने दिए जिसमें उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को 12 रनों पर तो उसके अगले ही गेंद पर मिचेल मार्श को गोल्डन डक आउट पर पवेलियन भेजा। इसके बाद सरफराज खान भी 9 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए और टीम को बड़ा नुकसान कराया। हालांकि, डेविड वॉर्नर ने रिले रूसो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन रूसो मात्र 30 रन बनाने में सक्षम रहे।
डेविड वॉर्नर अकेले शुरुआत से लेकर 16 वें ओवर तक खड़े रहे लेकिन अपनी पारी को जिताऊ पारी में तब्दील नहीं कर पाए। वॉर्नर 48 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए और टीम से जीत एकदम दूर चली गई। दिल्ली ने 20 ओवर में 9 विकेट खोए और बस 143 रन ही बनाए और इसके साथ ही लखनऊ ने 50 रनों से जीत हासिल की। लखनऊ की तरफ से मार्क वूड स्टार प्लेयर रहे और उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 14 रन देकर 5 विकेट झटके।