इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। जिसके लिए टॉप आठ टीमें पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। अंतिम दो टीमों के लिए जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेला जा रहा है।
वर्ल्ड कप क्वालीफायर में दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज का शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। वह क्वालिफायर में स्कॉटलैंड से मुकाबला हारकर आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की दौड़ से बाहर हो गया है। 48 साल में पहली बार होगा कि वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगा। इस बीच वेस्टइंडीज के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर दो भारतीय दिग्गजों ने अलग-अलग बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं।
सिर्फ टैलेंट काफी नहीं बल्कि टीम को राजनीति से भी दूर रखना होगा- वीरेंद्र सहवाग
वर्ल्ड कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज टीम को शर्मनाक शिकस्त दी। इस हार के साथ वेस्टइंडीज, भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने में नाकाम रहा है।
इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज टीम की इस शर्मनाक हार पर चौंकाने वाला ट्वीट करते हुए लिखा, 'कितनी शर्म की बात है, दो बार की चैंपियन टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। यह दिखाता है कि टीम में सिर्फ टैलेंट ही काफी नहीं, बल्कि टीम को राजनीति से भी मुक्त रखकर अच्छा मैनेजमेंट उपलब्ध कराना भी जरूरी होता है।'
मुझे भरोसा है, यह टीम वर्ल्ड की नंबर-1 टीम बन सकती है- गौतम गंभीर
वेस्टइंडीज की इस हैरान करने वाली हार पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने सहवाग से उल्ट बयान देते हुए वेस्टइंडीज टीम को खुद पर भरोसा रखने की सलाह दी। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आई लव वेस्टइंडीज, आई लव वेस्ट इंडियन क्रिकेट, मुझे विश्वास है कि वे वर्ल्ड क्रिकेट में अभी भी नंबर-1 बन सकते हैं।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।