Advertisment

गंभीर-उथप्पा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को पहले कूटा फिर दी मुस्कान, फैंस बोले, "हर बाप बेटे को मारने के बाद..."

गौतम गंभीर ने इंडिया महाराजा की अगुवाई की और रॉबिन उथप्पा के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने बीन विकेट खोए 12.3 ओवर में ही 15

author-image
Manoj Kumar
New Update
गौतम GAMBHIR LLC

गौतम GAMBHIR

लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स (LLC MASTERS) के चौथे मैच में एशिया लायंस और इंडिया महाराजा की भिड़ंत हुई। एशिया लायंस जहां अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल करने के बारे में सोच रहा था वहीं, इंडिया महाराज ने उन्हें बुरी तरह रौंदने का प्लान बनाया था। मैच की बात करें तो इंडिया महाराजा ने टॉस जीतकर एशिया लायंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

Advertisment

ऐसा लायंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए, हालांकि उन्हें ये नहीं मालूम था कि उनके सामने कौन सी तूफान आने वाली है। इंडिया महाराजा के कप्तान गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने बीन विकेट खोए 12.3 ओवर में ही 159 रन ठोक डालें और एशिया लायंस को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

गंभीर और उथप्पा ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया

दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में उथप्पा ने 39 गेंदों में 11 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली, जबकि गंभीर ने 36 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।

Advertisment

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने उतरी महाराजा की टीम ने एशिया लायंस को 20 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया था।

एशिया लायंस के लिए-

  • उपुल थरंगा ने 48 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए।
  • तिलकरत्ने दिलशान ने 27 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
  • अब्दुल रज्जाक ने 27 रन बनाए।
  • महाराजा के लिए सुरेश रैना ने 2, स्टुअर्ट बिन्नी, प्रवीण ताम्बे और हरभजन सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
Advertisment

 

जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 12.3 ओवर में ही रॉबिन उथप्पा (नाबाद 88) और गौतम गंभीर (नाबाद 61) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। उथप्पा को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

एशिया लायंस के सारे गेंदबाजी आक्रमण को गंभीर और उथप्पा ने ऐसा तबाह किया कि मानों वह अपने जमाने में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे हों। दोनों भारतीय बल्लेबाजों के इस तरह के पारी को देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने जमकर पाकिस्तान के मजे लिए।

आइए देखें गौतम गंभीर की पारी पर फैंस का रिएक्शन

Cricket News General News Legends League Cricket LLC Gautam Gambhir