एलिमिनेटर में हार के बाद क्या गौतम गंभीर ने लगाई केएल राहुल की क्लास?, तस्वीर हो रही वायरल

इंडियन टी-20 लीग 2022 में बुधवार को केएल राहुल एंड कंपनी को बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: BCCI/IPL)

(Image Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग 2022 की पसंदीदा टीमों में से एक लखनऊ खिताब के दौड़ से बाहर हो गई है। बुधवार को केएल राहुल एंड कंपनी को बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर में 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने लखनऊ के गेंदबाजों पर हमला किया और विस्फोटक बल्लेबाजी की।

Advertisment

बैंगलोर ने लखनऊ के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में लखनऊ की टीम लक्ष्य से 14 रन दूर रह गई। क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में आउट हो गए। केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने पारी को संभाला और टीम को उबारा, लेकिन उतना आक्रामक नहीं खेले, जितनी टीम को जरूरत थी।

केएल राहुल ने 19वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 58 गेंदों में 136.21 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाए। कप्तान ने 15वें ओवर तक किसी प्रकार का रिस्क नहीं लिया और जरूरी रन रेट बढ़ता चला गया। हाथ में विकेट होने के कारण उन्हें गियर बदलना चाहिए था, लेकिन लखनऊ के कप्तान सिंगल और डबल्स से काम चलात रहे।

इसका परिणाम हुआ कि बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का वक्त नहीं मिला और दबाव में वे बिखरते चले गए। हार के बाद फैन्स और विशेषज्ञों ने केएल राहुल की बल्लेबाजी की आलोचना की कि जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी तो वे बाउंड्री लगाने में नाकाम रहे।

Advertisment

गौतम गंभीर और केएल राहुल की तस्वीर वायरल

लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर भी केएल राहुल की पारी से खुश नहीं थे। वह मैच के बाद मैदान पर केएल राहुल के साथ लंबी बातचीत करते दिखे। गौतम गंभीर और राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, यह नहीं पता चला कि गंभीर केएल राहुल से क्या बात कर रहे थे।

कई सारे प्रशंसकों को लगा कि गौतम गंभीर लखनऊ के कप्तान से नाराज थे, क्योंकि उन्होंने अपनी पारी को अच्छी तरह से गति नहीं दी और जरूरत पड़ने पर गियर नहीं बदला। इस बीच गुजरात टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है और रविवार को उसका सामना क्वालीफायर-2 के विजेता से होगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Bangalore Lucknow KL Rahul