आलोचकों पर भड़के गौतम गंभीर, कहा- भारत के खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल को दोष देना गलत

गौतम गंभीर ने कहा भारतीय क्रिकेट में अगर कुछ भी गलत होता है तो हर कोई आईपीएल की तरफ उंगली उठाने लगता है, यह गलत है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir ( Image Credit: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले हारने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। सुपर-12 में भारत के दोनों मुकाबलों की हार पर बहुत सारे विश्लेषण किये गये। कुछ लोगों ने खिलाड़ियों की आलोचना की और कहा कि वे सिर्फ आईपीएल में प्रदर्शन करने के इच्छुक हैं। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि हर हार के लिए आईपीएल को दोषी ठहराना सही नहीं है।

आईपीएल को दोष देना ठीक नहीं

Advertisment

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि आप आईपीएल को दोष नहीं दे सकते। भारतीय क्रिकेट में अगर कुछ भी गलत होता है तो हर कोई आईपीएल की तरफ उंगली उठाने लगता है, यह गलत है। कभी-कभी आपको ये उम्मीद करना होगा कि 2-3 टीमें आपसे बेहतर क्रिकेट खेल रही है और जितनी जल्दी आप इसे स्वीकार कर लेंगे यह आपके लिए उतना ही अच्छा होगा।

गौतम गंभीर ने कहा कि अफगानिस्तान टीम के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज और बल्लेबाज है, इसलिए भारत को मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। गंभीर ने कहा कि अफगानिस्तान के पास श्रीलंका और बांग्लादेश की तुलना में बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है।

अफगानिस्तान के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला

इस बीच विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम का अगला मुकाबला बुधवार 3 नवंबर को करो या मरो के मुकाबले में अफगानिस्तान से होगा। मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। भारत के लिए यह मैच सेमीफाइनल में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने का एकमात्र अवसर होगा।

Advertisment

केवल एक जीत भारत को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद नहीं करेगा और उन्हें इसके लिए कुछ अन्य परिणामों की भी जरूरत होगी। भारत को नेट रन रेट बढ़ाने के लिए बड़ी जीत की जरूरत है। गंभीर का मानना ​​है कि भारत को रन रेट में सुधार के बारे में सोचने से पहले मैच को जीतने पर ध्यान देना चाहिए।

General News India Cricket News T20 World Cup 2021 T20-2021