गौतम गंभीर चाहते हैं तीनों फार्मेट में रोहित शर्मा हो कप्तान

कप्तानी मामले पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाया जाना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद भारत के टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्हें वनडे कप्तानी से भी हटा दिया गया। इस बीच क्रिकेट प्रंसशक और विशेषज्ञ उस समय हैरान रह गए, जब कोहली ने टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। ऐसे में अब बीसीसीआई को नये टेस्ट कप्तान की तलाश है। वहीं रोहित शर्मा पहले ही दोनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान हैं।

Advertisment

इस मामले पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाया जाना चाहिए और केएल राहुल को उपकप्तान। इस फैसले से भारतीय टीम को निरंतरता मिलेगी, क्योंकि इस साल एक और टी-20 विश्व कप खेला जाना है।

रोहित शर्मा को सभी प्रारूपों में नेतृत्व करना चाहिए

गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा को राहुल के डिप्टी के रूप के साथ भारत का नेतृत्व करना चाहिए। सभी प्रारूपों में एक कप्तान भारतीय टीम की शैली और दृष्टिकोण में निरंतरता सुनिश्चित करेगा, विशेष रूप से यह देखते हुए कि इस साल के अंत में एक और टी 20 विश्व कप है।'

कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम को अच्छी स्थिति में छोड़ा

गौतम गंभीर ने कहा, 'पिछले टेस्ट और वनडे सीरीज के बीच विराट कोहली के टेस्ट से इस्तीफा देने से स्थान खाली हुआ है। मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति का फैसला है और इसी तरह इसको ट्रीट किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट ने भारतीय टेस्ट टीम को अच्छी स्थिति में छोड़ा, लेकिन मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट के बारे में ऐसा नहीं कह सकता।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'टेस्ट मैचों में हमारे गेंदबाजी गौरव हैं। उन्होंने बार-बार दिखाया है कि वे टीम के प्रदर्शन के लिए तत्पर हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैं एक अधिक व्यवस्थित मध्य-क्रम देखना पसंद करता हूं, जिसे विराट नहीं बना सके।' इस बीच रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।

General News India Virat Kohli Cricket News Test cricket Rohit Sharma