Advertisment

गौतम गंभीर की शर्मनाक हरकत! CSK की जीत पर ट्वीट कर मचाया बवाल, कोहली फैन हैं तो न देखें

आईपीएल 2023 चैंपियन बनने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स को बिना धोनी का नाम लिए खिताब जीतने की बधाई दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
GG AND CHENNAI

GG AND CHENNAI

आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद में खेले गए बारिश से बाधित फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल करके पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इसके साथ ही मुंबई के पांच खिताब जीतने की बराबरी भी कर ली। इस तरह अब चेन्नई ने मुंबई के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

Advertisment

रोमांचक मुकाबले में चेन्नई के लिए विजयी चौका सर जडेजा ने लगाया। आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाते हुए  धोनी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जडेजा ने चेन्नई को जीत दिलाई। चेन्नई की इस अद्भुत जीत के बाद दुनियाभर के तमाम फैंस और क्रिकेट एक्स्पर्ट्स धोनी और चेन्नई को झोली भर-भर के बधाइयां दे रहे हैं।

इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी चेन्नई को सोशल मीडिया पर इस कमाल की जीत पर बधाई दी है।

गंभीर ने चेन्नई को इस अंदाज में दी बधाई

Advertisment

भारत को 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में कुछ खिलाड़ियों का अहम योगदान था, उनमें से पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर प्रमुख थे। हालांकि गंभीर, धोनी को वर्ल्ड कप जिताने के लिए दिए जाने वाले क्रेडिट पर खुलकर बात करते हुए उस जीत को टीम की जीत बताते नजर आते हैं।

गंभीर के धोनी को लेकर दिए जाने वाले बयानों पर धोनी फैंस गंभीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते भी नजर आते हैं। आईपीएल में गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हुए है। गंभीर की टीम मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर में हार कर पहले ही बाहर हो चुकी थी।

वहीं चेन्नई की जीत पर सोशल मीडिया के सहारे गंभीर ने बिना धोनी का नाम लिए चेन्नई को बधाई देते हुए लिखा कि, 'बधाई हो सीएसके! 1 खिताब जीतना मुश्किल, 5 जीतना अविश्वसनीय!' गंभीर की इस बधाई पर फैंस ने कोहली को घसीटते हुए कहा कि यहां एक खिताब से गंभीर का इशारा कोहली की टीम बैंगलोर से है। 

यहां देखिए गंभीर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Gujarat Indian Premier League