विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज साल 2021 बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 28.21 की औसत से सिर्फ 536 रन बनाये। इसके अलावा साल 2021 में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी कोहली कुछ खास नहीं कर सके।
पहले टेस्ट के दोनों पारियों में विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों का पीछा करते हुए आउट हुए थे। इस पर खूब चर्चा पर हुई। वहीं अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को लगता है कि पहले टेस्ट मैच में कोहली के आउट होने को लेकर जो बातें की जा रही है वे निराधार हैं।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली बल्ले के साथ असाधारण रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोहली को क्रीज पर कुछ समय बिताने और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को छोड़ने की जरूरत हैं।
गंभीर ने विराट कोहली को लेकर कहा
गौतम गंभीर ने कहा, 'पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के आउट होने के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है। मुझे लगता है कि इसमें से कुछ निराधार हैं और अनावश्यक अराजकता पैदा करते हैं। कोहली भारत के लिए रन बनाने में असाधारण रहे हैं। उन्हें बस ऑफ स्टंप के बाहर की अधिक गेंदें छोड़ने और समय बिताये की जरूरत है।'
गंभीर ने आगे कहा कि वह नहीं चाहते थे कि अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा रहाणे ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 48 रन की पारी खेलकर दूसरे टेस्ट के लिए अपनी जगह बना ली है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को शामिल करें।
गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं पहले मैच में रहाणे के खेलने को लेकर बहुत उत्सुक नहीं था। लेकिन पहली पारी में अच्छे 48 रन बनाकर वह दूसरे टेस्ट मैच में भी जगह बना लिये हैं। मैं नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा के साथ जारी रखूंगा।'