भारतीय फैंस को लगता हैं कि पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी से कुछ परेशानी है। हालांकि फैंस का यह सोचना कुछ हद तक सही भी है। गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया कप धोनी के 2011 वर्ल्ड कप के आखिरी जिताऊ छक्के को मीडिया द्वारा ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाएं जाने को लेकर सनसनीखेज बयान देते नजर आते रहे हैं।
मगर गौतम गंभीर के हालिया फैंस ने फैंस सहित सभी को चौंका दिया है। दरअसल एशिया कप फाइनल में कमेंट्री करते हुए गंभीर ने धोनी की तारीफ करते हुए शानदार बात कही है। गंभीर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर दुनियाभर के फैंस गंभीर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
एमएस धोनी की तारीफ करते हुए गंभीर ने कही बड़ी बात
दरअसल टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उनके घरेलू मैदान पर 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2023 फाइनल में जीत दर्ज की। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक टीवी चैनल के लिए कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी की तारीफ करते हुए शानदार बात कही।
गंभीर ने कहा कि ''एमएस धोनी भारत के पहले विकेटकीपर थे जो अपनी बल्लेबाजी से खेल का रुख बदल सकते थे। एमएस धोनी पहले बल्लेबाज थे और फिर विकेटकीपर थे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए सौभाग्य की बात है कि एमएस धोनी के रूप में हमें एक ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिला जो आपको नंबर 7 से मैच जिता सकता है क्योंकि उसके पास पावर गेम था।'
गंभीर ने आगे कहा, “अगर एमएस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती तो मुझे यकीन है कि वह कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। लोग हमेशा एमएस धोनी और एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है। लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज का त्याग कर दिया और वह अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे जो उन्होंने नहीं किया। और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं।” धोनी को लेकर दिए गए गंभीर के इस बयान की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस ने गंभीर के इस बयान पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। हालांकि कुछ फैंस का मानना हैं कि गंभीर धोनी की तारीफ करते हुए विराट कोहली को निशाना बना रहे हैं। ौ
यहां देखिए गंभीर का धोनी को लेकर दिया गया बयान
Gambhir said "MS Dhoni sacrificed his International runs for the team trophies - if he had not been the captain, he would have been India's No 3, he could have scored more runs but he sacrificed the batter in him as he put the team ahead".
pic.twitter.com/NZCY5yLU12 — Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2023
गंभीर के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Gambhir ne pi rakkhi hogi 😹😳
— Doctor Adani™ (@AdaniHu) September 18, 2023
Thala Dhoni at his best for team & his legacy ❤️
— Mithran R (@r_mithran) September 18, 2023
Pehli bar koi sahi baat boli he bande ne Dil jeet liya gambhir bhai ne aaj ❤️
— Hussain (@imhussy92) September 18, 2023
Ji: pic.twitter.com/hcc9IieeI1
— Abhishek Ojha (@vicharabhio) September 18, 2023
Laut aao Imabzkhan msdian bhai😢😢
— Titu (@TituTweets_) September 18, 2023
Kya se kya ho gye dekhte dekhte @Deep1Cover
— उड़ता परिंदा (@chhotuawara) September 18, 2023
Except for the WC2011 final .. where he came early
— VisionaryVoid (@VisionaryVoid) September 18, 2023
— Ashish 𝕏|.... (@Ashishtoots) September 18, 2023