in

एमएस धोनी को लेकर गौतम गंभीर ने दिया सनसनीखेज बयान, कोहली फैंस बोले ” यह नहीं सुधरने वाला “

गंभीर अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं।

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

भारतीय फैंस को लगता हैं कि पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारत के सफलतम कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी से कुछ परेशानी है। हालांकि फैंस का यह सोचना कुछ हद तक सही भी है। गौतम गंभीर अक्सर सोशल मीडिया कप धोनी के 2011 वर्ल्ड कप के आखिरी जिताऊ छक्के को मीडिया द्वारा ज्यादा बढ़ा चढ़ाकर दिखाएं जाने को लेकर सनसनीखेज बयान देते नजर आते रहे हैं।

मगर गौतम गंभीर के हालिया फैंस ने फैंस सहित सभी को चौंका दिया है। दरअसल एशिया कप फाइनल में कमेंट्री करते हुए गंभीर ने धोनी की तारीफ करते हुए शानदार बात कही है। गंभीर का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर दुनियाभर के फैंस गंभीर की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

एमएस धोनी की तारीफ करते हुए गंभीर ने कही बड़ी बात

दरअसल टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उनके घरेलू मैदान पर 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशिया कप 2023 फाइनल में जीत दर्ज की। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के दौरान एक टीवी चैनल के लिए कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने धोनी की तारीफ करते हुए शानदार बात कही।

गंभीर ने कहा कि  ”एमएस धोनी भारत के पहले विकेटकीपर थे जो अपनी बल्लेबाजी से खेल का रुख बदल सकते थे। एमएस धोनी पहले बल्लेबाज थे और फिर विकेटकीपर थे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए सौभाग्य की बात है कि एमएस धोनी के रूप में हमें एक ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिला जो आपको नंबर 7 से मैच जिता सकता है क्योंकि उसके पास पावर गेम था।’

गंभीर ने आगे कहा, “अगर एमएस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती तो मुझे यकीन है कि वह कई वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते थे। लोग हमेशा एमएस धोनी और एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है। लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज का त्याग कर दिया और वह अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे जो उन्होंने नहीं किया। और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं।” धोनी को लेकर दिए गए गंभीर के इस बयान की चारों ओर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस ने गंभीर के इस बयान पर कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं। हालांकि कुछ फैंस का मानना हैं कि गंभीर धोनी की तारीफ करते हुए विराट कोहली को निशाना बना रहे हैं। ौ

यहां देखिए गंभीर का धोनी को लेकर दिया गया बयान

गंभीर के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Ishan kishan and virat kohli

VIDEO: एशिया कप का खिताब जीतने के बाद ईशान किशन ने मैदान में उतारी विराट कोहली की नकल, वीडियो हुआ वायरल

Mohammed Siraj (Source: Twitter)

मोहम्मद सिराज को बधाई देते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल से हुई भारी मिस्टेक, फैंस ने सोशल मीडिया पर ली मौज