लीजेंड्स लीग खेलने से पहले घबरा गए गौतम गंभीर, कहा, “मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं..."

उन्होंने कहा, "मैं काफी नर्वस हूं। जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, मैं उससे कहीं ज्यादा नर्वस हूं।" .

author-image
Manoj Kumar
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir ( Image Credit: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर फिर से वापसी करने वाले हैं। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 संस्करण में इंडिया कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे और टूर्नामेंट में गंभीर के अलावा कई रिटायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी हिस्सा लेंगे।

Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो चुका है और टूर्नामेंट का पहला स्पेशल मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया जिसमें इंडिया महाराजा ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।

इस सीजन में चार टीमें भाग ले रही हैं और टूर्नामेंट में प्रसिद्ध क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में 4 टीमें मनिपाल टाइगर्स, भिलवाड़ा किंग्स, इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स एक दूसरे से 17 सितंबर से भीड़ेंगी। पहला मैच गंभीर की इंडिया कैपिटल्स और सहवाग की गुजरात जायंट्स के बीच होना है और गंभीर ने अब क्रिकेट के मैदान पर वापसी की अपनी भावना व्यक्त किया है।

गंभीर ने बताया कैसा कर रहे हैं महसूस

गंभीर ने बताया कि जब उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था तब वह उतने नर्वस नहीं थे जीतना वो अब नर्वस हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्साह भी दिखाई है।

Advertisment

उन्होंने टीम के सोशल मीडिया हैंडल से जारी एक वीडियो में कहा, "मैं काफी नर्वस हूं। जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, मैं उससे कहीं ज्यादा नर्वस हूं क्योंकि मैंने बहुत लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला है।" .

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन यह काफी रोमांचक है क्योंकि मैंने क्रिकेट लंबे समय तक खेला है। क्रिकेट में वापस आना और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलना, यह चीज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। यह जीतना रोमांचक है उतना थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी  है क्योंकि कप्तानी हमेशा मेरे जैसे किसी के लिए चुनौतीपूर्ण होगी।"

कैसे खेले जाएंगे सभी मैच?

इस सीजन चार टीमें भाग ले रही हैं और टूर्नामेंट में प्रसिद्ध क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। दो टॉप की टीमें क्वालीफायर खेलेंगी और क्वालीफायर की विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर में तीसरे स्थान पर रही टीम के खिलाफ खेलेगी और एलिमिनेटर की विजयी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

Advertisment

लीग के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे। हालांकि, गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच 25 सितंबर को मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे खेला जाएगा। टूर्नामेंट का क्वालिफायर भी शाम 4 बजे खेला जाएंगा।

General News Cricket News LLC Legends League Cricket Gautam Gambhir