रविवार (11 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने अपनी छठी एशिया कप ट्रॉफी जीती। इस जीत के साथ श्रीलंका छठी बार एशिया कप चैंपियन बन गया है। श्रीलंका ने सबसे पहले साल 1986 में यह खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997, 2004, 2008, 2014 में उन्होंने जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। श्रीलंका ने एक फाइटर की तरह यह टूर्नामेंट खेला और बड़ी टीमों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई।
इस जीत के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ कर रहे थे और उन्हें श्रीलंका के झंडे के साथ कैमरों के सामने पोज देते भी देखा गया था।
कई विशेषज्ञों और प्रशंसकों का मानना था कि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को जीतनेए की पसंदीदा हैं, लेकिन दासुन शनाका और उनकी टीम ने सभी बाधाओं को पार किया और बड़ी टीमों को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। श्रीलंका के लिए सुपर-4 और फाइनल में जाना बेहद ही मुश्किल था क्योंकि अफगानिस्तान ने उन्हें पहले ही मैच में करारी हार दी थी। अफगानिस्तान ने उन्हें आठ विकेट और 59 गेंद शेष रहते हुए हरा दिया था।
उस मैच के बाद वह शेर बनके आगे आए और उन्होंने प्रतियोगिता के सभी शेष गेम लगातार जीते। उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। इसके बाद अफगानिस्तान और भारत को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। और अंत में पाकिस्तान को दो बार हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।
इस बीच, गंभीर ने अपने सोशल मीडिया पर चैंपियंस को बधाई देते हुए लिखा, "सुपरस्टार टीम ... वास्तव में योग्य !!"
Superstar team…Truly deserving!! #CongratsSriLanka pic.twitter.com/mVshOmhzhe
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 11, 2022
वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान को अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन से चटाई धूल
श्रीलंका के लिए फाइनल मैच की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उन्होंने टॉस भी हारा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के अंदर 60 रनों के आसपास 5 विकेट खो दिए थे।
इसके बाद भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसरंगा ने छठे विकेट के लिए 58 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, और श्रीलंका को दबाव से बाहर लाया। हसरंगा ने 21 में से 36 रन बनाए, और पारी के स्टार राजपक्षे थे, जिन्होंने 45 रन पर नाबाद 71 रन बनाए। श्रीलंका ने 20 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए, लेकिन हसरंगा ने बीच में पाकिस्तान को अधिक नुकसान दिया। उन्होंने एक ही ओवर में तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।