पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान मेंबर ऑफ पार्लियामेंट गौतम गंभीर ने ISIS से मिली जान से मारने की धमकी का करारा जवाब दिया है। उन्होंने बेखौफ होकर कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं और अपना काम इसी तरह करते रहेंगे।
दरअसल पिछले दिनों गौतम गंभीर को ISIS से जान से मारने की धमकी मिली थी। गंभीर को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसमें कहा गया कि दिल्ली पुलिस भी उनकी जान की सुरक्षा नहीं कर सकती। ईमेल में कहा गया कि उनका जासूस दिल्ली पुलिस विभाग में भी मौजूद है और गंभीर के बारे में सारी जानकारी ISIS तक पहुंच रही है।
मैं किसी से नहीं डरता
गौतम गंभीर को इससे पहले भी एक ईमेल मिला था, जिसमें कहा गया था कि वे उन्हें जान से मारने वाले थे, लेकिन वह किसी तरह बच गये। इस ईमेल में गंभीर को कश्मीर मुद्दे से दूर रहने और राजनीति में न आने की चेतावनी भी दी गई थी। ईमेल में कहा गया कि हम तुम्हें जान से मारना चाहते थे, लेकिन बच गये। अगर अपने परिवार से प्यार है, तो राजनीति और कश्मीर के मुद्दे से दूर रहें।
वहीं ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए गौतम गंभीर ने कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं और अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मामले को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है।
गौतम गंभीर ने कहा, 'मुझे किसी तरह का डर नहीं है। इंटेलिजेंस ब्यूरो की जांच जारी है। लेकिन मैं काम करने और इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेने के लिए खुद को नहीं रोकता। मेरा मुख्य ध्यान अब इस आयोजन की सफलता पर है।
गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने टेस्ट में 4154 रन बनाए। उन्होंने एकदिवसीय प्रारूप में 5238 रन बनाए और टी-20 क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 932 रन बनाए। गंभीर ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2016 में खेला था।