एशियाई क्षेत्र के दो दिग्गज और कट्टर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आगामी 20-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच अगले सप्ताह 23 अक्टूबर को आमना-सामना होगा। बता दें कि पिछले साल जब 20-20 वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी तब भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में दोनों टीमें फिर से भिड़ी थी जिसमें दोनों ने 1-1 मैच जीता था।
20-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी उत्सुक भी हैं। इसी बीच पूर्व विश्व कप विजेता भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर अपनी राय रखी है।
गौतम गंभीर ने कहा, "भारत के सलामी बल्लेबाजों को पाकिस्तान के बाएं हाथ के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर आक्रामक रूप से हमला करना चाहिए, उन्हें अपने विकेट बचाने पर ध्यान देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"
हालाँकि, गंभीर का यह बयान सुनकर पाकिस्तानी फैंस को काफी मिर्ची लगी और उन्होंने तुरंत गंभीर को जवाब देने के लिए पिछले साल पाकिस्तान के हाथों भारत को मिली हार याद दिलाई।
देखें फैंस की प्रतिक्रिया
He's gonna rip apart the Indians this time too 😭😭😭😭
— Hassan Akhtar (@akhtarhassan_) October 13, 2022
"They just can't play him" 🥲🥲
Watch Asia cup 2018 .. ro ripped him into pieces😂😂
— DJ_CHOCO (@Subashh_22) October 13, 2022
Shaheen is a fantastic pro
— Cric Bug (@Smithian_again) October 13, 2022
Kl Rahul can't do that
— Em!N€nt $oC!@li$t (@NosaneEmi) October 13, 2022
That was odi
— B.com Coffee wala (@Shobhit56960388) October 13, 2022
And shaheen had just entered the intl cricket set up at that time
So its different now
He has become a beast in last 2 years
he literally got a golden duck against him last time. kohli is needed for that
— Lakshya Bhatnagar (@LakshyaBhatnag7) October 13, 2022
Kuch bhi hojaye defend hi karne wale hai
— nishanth reddy (@nishantreddy270) October 13, 2022
रिपोर्ट: भारतीय टीम अगले साल पाकिस्तान का दौरा कर सकती है।
बता दें कि साल 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, ऐसे में भारत को पाकिस्तान कौ दौरा करना पड़ सकता है। फिलहाल दोनों बोर्ड की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एजेंडे में है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग एक दशक से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। जनवरी 2013 में पाकिस्तान का भारत दौरा समाप्त होने के बाद से दोनों टीमों में से किसी ने भी द्विपक्षीय सीरीज के लिए एक-दूसरे देश का दौरा नहीं किया है। दोनों टीमों की भिड़ंत सिर्फ मल्टी नेशन टूर्नामेंटों में ही देखने को मिलती है। जैसे 20-20 वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं।