भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच गुरुवार 9 जून को दिल्ली में खेला गया, जहां भारतीय टीम को सात विकेट से हार मिली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया, लेकिन उसके गेंदबाज इस पहाड़ जैसे स्कोर का बचाव नहीं कर सके। आवेश खान, जिन्होंने इंडियन टी-20 लीग में सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था, विकेट लेने में विफल रहे।
आवेश खान ने अपने 4 ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 35 रन खर्च किए। इस बीच गौतम गंभीर ने उनके इस प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर का मानना है कि इंडियन टी-20 लीग खेलना ही आवेश खान का लक्ष्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लखनऊ के तेज गेंदबाज खेल के तीनों फार्मेट में अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं।
'सिर्फ इंडियन टी-20 लीग लक्ष्य नहीं होना चाहिए'
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गंभीर से लीग में आवेश खान के साथ करने के उनके अनुभव के बारे में पूछा गया। इस पर लखनऊ के मेंटर ने कहा इस गेंदबाज में काफी प्रतिभा है, उनके पास गति है, मुश्किल ओवरों में गेंदबाजी के लिए बड़ा दिला है, लेकिन उन्हें हर मैच में और सुधार करते हुए देखना चाहता हूं। वह एक युवा गेंदबाज है और इंडियन टी-20 लीग ही उनका लक्ष्य नहीं होना चाहिए। आगे टी-20 वर्ल्ड कप आ रहा है।
गंभीर ने आगे कहा जो चीज एक तेज गेंदबाज के पास होना चाहिए, वो आवेश खान के पास है। सबसे महत्वपूर्ण बात वह अभी युवा है और सीखना चाहते हैं। अगर वह कड़ी मेहनत जारी रखते हैं तो वह न केवल टी-20 में बल्कि तीनों फार्मेट में एक बेहतरीन गेंदबाज बन सकते हैं।
आवेश खान ने अब तक खेले 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 100 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और 13 मैचों में 18 विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज को फिलहाल सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए ही माना जा रहा है।