in

‘कप्तानी का बोझ न होने से विराट कोहली और खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं’

गंभीर ने कहा वनडे कप्तान न होने पर भी कोहली के प्रदर्शन में कमी नहीं होगी।

Virat Kohli
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

बीसीसीआई ने हाल ही में रोहित शर्मा को भारतीय टीम का वनडे कप्तान नियुक्त किया है। इसके साथ ही वह टी-20 और वनडे दोनों में भारत का नेतृत्व करेंगे। वहीं विराट कोहली अब सिर्फ टेस्ट में भारत की कप्तानी संभालेंगे। इस मामले बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि कोहली पर कप्तानी का बोझ न होने से वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में और भी खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं।

विराट कोहली के बल्ले से लंबे समय से कोई शतक नहीं आया है। आखिरी बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में शतक लगाया था। इसलिए प्रशंसक उनके बल्ले से 71वें शतक के साथ-साथ रनों के अंबार का इंतजार कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टॉप क्लास प्रदर्शन की उम्मीद

गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर कहा कि जैसा कि लाल गेंद वाले क्रिकेट में रोहित शर्मा की भूमिका है, यह सिर्फ इतना है कि वे कप्तान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विराट कोहली के कंधों पर कप्तानी का दबाव नहीं होने के कारण वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में और अधिक खतरनाक हो सकते हैं।

गंभीर ने कहा कि विराट कोहली दुनिया भर में सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है और आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन करने की इच्छा होगी। उन्होंने कहा कि वनडे कप्तानी नहीं होने पर भी कोहली के प्रदर्शन में कमी नहीं होगी। भारत दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए तैयार है, जहां विराट कोहली को टॉप क्लास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कोहली भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे

गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे यकीन है कोहली भारत को गौरवान्वित कराने का मौका देने वाले हैं। वह टेस्ट और सीमित ओवर के क्रिकेट में रन बनाते रहेंगे। गंभीर ने कहा निश्चित रूप से दो अलग-अलग प्रारूप के लिए दो अलग-अलग कप्तान होंगे, जो शायद अपने विचार देंगे। टीम के लिए अपना दृष्टिकोण रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे यकीन है कि विराट कोहली भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या वनडे अथवा टी-20। कोहली ने लंबे समय से जिस तरह का क्रिकेट के प्रति जुनून या जो ऊर्जा दिखाया है, वह आप आगे भी देखने जा रहे हैं, चाहे वह कप्तान हों या न हो।

Brisbane Heat.

BBL 2021-22 : मैच-11 प्रिव्यू, ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला कल

Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग का दावा, ब्रिस्बेन की हार के बाद इंग्लैंड पर सीरीज में व्हाइटवाश होने का खतरा