Advertisment

गौतम गंभीर ने धोनी को दी धमकी? कहा 'लखनऊ टीम के पास नजर आ गए तो....'

चैन्नई से हारने के बाद लखनऊ के कुछ युवा खिलाड़ी चैन्नई के कप्तान धोनी से टिप्स लेते दिखे। धोनी से टिप्स लेते इन युवा खिलाड़ियों की तस्वीर...

author-image
Manoj Kumar
New Update
एमएस धोनी गंभीर

इंडियन टी-20 लीग का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। सभी टीमों ने अपना एक-एक मैच खेल लिया है। कुछ टीमों ने  जीत के साथ, तो कुछ टीमों का हार के साथ सफर शुरु हुआ है। 3 अप्रैल को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और गौतम गंभीर की मेंटरशिप वाली लखनऊ के बीच मैच खेला गया था। खेले गए मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से मात दी।

Advertisment

गंभीर की टीम ने धोनी से लिए टिप्स

चेन्नई से हारने के बाद लखनऊ के कुछ युवा खिलाड़ी कप्तान धोनी से टिप्स लेते दिखे। धोनी से टिप्स लेते इन युवा खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को ट्रोल करने लगे।

बता दें कि 2 अप्रैल 2011 के दिन भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था। जिसमे गंभीर ने 97 रनों की अच्छी पारी खेली थी लेकिन गंभीर को ऐसा लगता है कि उनकी पारी धोनी के उस एतिहासिक छक्के के कारण लोग भूल गए हैं। जिसका मलाल गंभीर को आज तक है और वह किसी न किसी बहाने यह बातें मीडिया के सामने कर देते हैं। गंभीर कई बार इस बात का जिक्र कर चुके है। गंभीर कहते हैं कि लोग धोनी के उस छक्के के सामने पूरी टीम का योगदान भूल जाते हैं।

Advertisment

धोनी के छक्कों के बाद चेपॉक में अद्भुत नजारा

लखनऊ के खिलाफ मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 217 रन बना डाले। चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे के बीच 110 रनों की साझेदारी हुई थी। मध्यक्रम में खेलने आए शिवम दुबे और अंबाती रायडू दोनों ने भी  उपयोगी पारियाँ खेली। 20वें ओवर में खेलने आए धोनी ने जब दो गेंदों पर दो लगातार छक्के लगाए तब गौतम गंभीर की शक्ल देखने लायक लग रही थी। बता दें कि धोनी के छक्कों के बाद चेपॉक का नजारा भी देखने के काबिल था। थाला के फैंस ने स्टेडियम में मोबाइल टॉर्च जलाकर अद्भुत द्रश्य बना दिया था। 

हालांकि, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने ताबड़तोड़ शुरुआत की मेयर्स और राहुल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.3 ओवरों में 79 रन जोड़ दिए। मेयर्स ने 20 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़कर लखनऊ की उम्मीदों को जिंदा रखा, लेकिन 5 वें ओवर में वो मोईन अली का शिकार बन गए। उनके आउट होते ही कोई बड़ी साझेदारी लखनऊ की ओर से देखने को नहीं मिली और अंत में उनको 12 रनों से मैच हारना पड़ा।

Advertisment

देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gautam Gambhir Lucknow