लीजेंड्स लीग क्रिकेट ( LLC) ने सीजन 2 में भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में शामिल गौतम गंभीर के खेलने की पुष्टि की है। गंभीर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर खेल के तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक मांग में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
गंभीर साल 2007 और 2011 में भारत की दो विश्व कप विजेता टीम में शामिल रहे हैं। साल 2011 विश्व कप फाइनल में उनके शानदार 97 रन याद कर आज भी भारत का हर क्रिकेट प्रेमी रोमांचित हो उठता है। गंभीर 147 वनडे और 37 टी-20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीमित ओवरों में 6000 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल कर साल 2012 और 2014 अर्थात् दो इंडियन टी-20 लीग सीजन में टीम को जीत दिलाई जो उल्लेखनीय उपलब्धि है।
गौतम गंभीर ने लीग में शामिल होने पर कही ये बात
गौतम गंभीर ने एलएलसी में शामिल होने पर कहा कि, ‘‘मैं आप सभी को यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने का वादा किया है। मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने को लेकर उत्साहित हूं। विश्व क्रिकेट के चमकते सितारों के साथ एक बार फिर खेलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी।"
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, ‘‘विश्व कप फाइनल-2011 में गौतम गंभीर के मैच जिताने वाले 97 रन कौन भूल सकता है?‘‘ मुझे विश्वास है कि सीजन 2 में गंभीर और अन्य मशहूर खिलाड़ियों के उसी रोमांचक प्रदर्शन को लेकर उनके प्रशंसक उत्साहित होंगे।"
इन खिलाड़ियों के लीग में खेलने की पुष्टि
पिछले कुछ सप्ताह में इस लीग से क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन और जैक्स कैलिस जैसे कई जाने-माने खिलाड़ी जुड़े हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीजन भारत के 6 शहरों - कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट में खेला जाएगा।
सौरव गांगुली भी होंगे एलएलसी का हिस्सा
टूर्नामेंट 17 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक खेला जाएगा। हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितम्बर को स्पेशल मैच से होगी। देश की आजादी के 75वें वर्ष को समर्पित यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली मैच में `इंडिया महाराजा’ टीम की कमान संभालेंगे। यह मैच इयान मॉर्गन के नेतृत्व वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम के विरुद्ध खेला जाएगा।