न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के फ्लॉप होने पर गौतम गंभीर का बयान हुआ वायरल, फैन्स बोले- पनौती कहीं का

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह केवल 36 रन बनाकर आउट हो गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के फ्लॉप होने पर गौतम गंभीर का बयान हुआ वायरल, फैन्स बोले- पनौती कहीं का

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में खेला गया, जहां रोहित शर्मा की टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, इस मैच में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह 36 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

Advertisment

दरअसल, मैच में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रनों का स्कोर खड़ा किया।

हालांकि, विराट कोहली तीसरे मैच में भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 27 गेंदों का सामना करने के बाद 36 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले दोनों वनडे मैच में भी कोहली क्रमश: 11 और 8 रन ही बना सके थे। ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गंभीर का एक बयान अब काफी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने विराट कोहली को लेकर दिया था।

बता दें कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतक समेत कुल 283 रन बनाए थे। इसके बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि यह साल विराट कोहली के लिए बेस्ट साल होगा। फिर क्या था, कोहली के न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी अर्धशतक नहीं लगाने पाने के बाद फैन्स ने गंभीर को पनौती तक कह डाला।

Advertisment

यहां देखें एक फैन का ट्वीट-

भारत-न्यूजीलैंड तीसरे वनडे मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 101 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 112 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में 54 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 41.2 295 रन पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम की ओर से एकमात्र डेवोन कॉनवे ने संघर्ष दिखाया। उन्होंने आउट होने से पहले 138 रन बनाए।

General News India vs New Zealand 2023 Cricket News IND vs NZ Chennai Gautam Gambhir Virat Kohli