in

‘गजब बेइज्जती है यार’, लगातार दूसरे साल ‘द हंड्रेड’ में बाबर आजम को नहीं मिला कोई खरीददार

इसके अलावा उनके साथी मोहम्मद रिजवान को भी कोई खरीददार नहीं मिला।

Babar Azam (Image Source: Twitter)
Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में द हंड्रेट के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया था, ये जानने के बावजूद कि वह 2022 में अनसोल्ड रहे थे। एक बार फिर वह अनसोल्ड रहे हैं। 23 मार्च 2023 को ‘द हंड्रेड’ के लिए प्लेयर को ड्रॉफ्ट किया गया, जिसमें बाबर आजम को कोई खरीददार नहीं मिला। किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।

इसके अलावा उनके साथी मोहम्मद रिजवान को भी कोई खरीददार नहीं मिला। यहां तक कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ट्रेंट बोल्ड जैसे दिग्गज भी ड्रॉफ्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए। इस पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ फनी ट्वीट्स शेयर किए।

फैन्स ने शेयर किए फनी मीम्स

 

 

बहरहाल, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को खरीददार मिले। शाहीन को वेल्श फायर ने एक लाख पाउंड (करीब एक करोड़) की धनराशि में अपने साथ जोड़ा। वहीं हारिस राऊफ वेल्श फायर ने 60 हजार पाउंड में खरीदा। बता दें कि पिछले साल वेल्श की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी।

बाबर आजम की बात करें तो वह हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 8) में खेले थे। वह पेशावर जाल्मी के कप्तान थे। हालांकि, उनकी टीम विनर लाहौर कलंदर्स के खिलाफ एलिमिनेटर 2 हार गई थी। बाबर ने इस टूर्नामेंट के 11 मैचों में 52.20 की औसत और 145.40 की स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए। उनके लिए बल्ले से यह एक और शानदार टूर्नामेंट था।

1 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

द हंड्रेड टूर्नामेंट की बात करें तो यह 1 अगस्त 2023 को शुरू होगा और 27 अगस्त तक खेला जाएगा। आगामी सीजन के लिए 8 टीमों ने अपना-अपना स्क्वॉड पूरा कर लिया है। सभी टीमों के पास 14-14 खिलाड़ी है और टीमें वाइल कार्ड के जरिए दो-दो और घरेलू खिलाड़ियों को टीम में जोड़ सकते हैं।

Mahendra Singh Dhoni (Image Source: Twitter)

‘अब चेन्नई टीम करेगी सर्जिकल स्ट्राइक’, इंडियन टी-20 लीग से पहले सेना की वर्दी में धोनी की तस्वीर वायरल

WWE 2K23

WWE 2K23 में 6 सबसे कम रेटिंग वाले रेसलर्स