/sky247-hindi/media/post_banners/YTN2vFVW20QuBXb2fT42.png)
Virat Kohli and Anushka Sharma. (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अक्सर अपनी गतिविधियों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार हरभजन सिंह की पत्नी और अभिनेत्री गीता बसरा ने उनके एक फैसले के बारे में चर्चा की है। गीता बसरा ने भारत में पैटर्निटी लीव की अवधारणा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विराट कोहली की सराहना की है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है और अपने पहले बच्चे के जन्म के बीच वह भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पैटर्निटी लीव पर थे। कोहली के इस फैसले के बारे में बहुत कुछ कहा और लिखा गया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए मुश्किल रहा है।
इसके अलावा कोहली उस समय भारतीय टीम के कप्तान थे। हालांकि, अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए उन्होंने सीरीज में चार टेस्ट में से तीन टेस्ट को मिस कर दिया। अंतत: कोहली और अनुष्का 11 जनवरी 2021 को एक बेटी के पैरेंट्स बने और उसका नाम वामिका रखा गया। इस बीच गीता बसरा, जो दो बच्चों की मां हैं, कोहली के फैसले से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने पैटर्निटी लीव पर अपनी राय रखी है।
जानिए गीता बसरा ने क्या कहा
गीता बसरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, एक कामकाजी मां ने मेरे और मेरे दो भाई-बहनों की परवरिश की। मैं ऐसी बनना चाहती हूं। एक बच्चे की परवरिश उतनी ही जिम्मेदारी पिता की होती है, जितनी एक मां की होती है। उन्होंने कहा, यूके में पितृत्व अवकाश एक सामान्य बात है। भारत में, बहुतों को पता भी नहीं है कि ऐसी कोई चीज मौजूद है। यह बहुत अच्छा है कि विराट कोहली ने इस मुद्दे पर बात की। लोगों के बीच जागरूकता होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बच्चे का पालन-पोषण पैरेंट्स के सहयोग से होता है और इसलिए पिता की भी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं। उन्होंने कहा पालन-पोषण सहयोगी कार्य है। बात करते-करते भज्जी हमारे बेटे का डायपर बदल देते हैं। वह एक व्यावहारिक पिता है, लेकिन मैंने ऐसे कई पुरुषों को देखा है जो अपने बच्चों की परवरिश में शामिल नहीं हैं जैसे कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है और यह गलत है।
इससे पहले हरभजन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं और अब वह एक सक्रिय विश्लेषक और कमेंटेटर हैं। दूसरी ओर कोहली वर्तमान में चल रहे इंडियन इंडियन टी-20 लीग 2022 में बैंगलोर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)