Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप 2022: आयरलैंड का यह खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ खेल रहा, पढ़ें पूरी खबर?

जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के गाइड्लाइन के तहत काम कर रहे हैं...

author-image
Manoj Kumar
New Update
जॉर्ज डॉकरेल (george dockrell) SL vs IRE

george dockrell (image source: twitter)

क्रिकेट आयरलैंड ने आज पुष्टि की कि जॉर्ज डॉकरेल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के गाइड्लाइन के तहत काम कर रहे हैं। बता दें कि डॉकरेल के लक्षण बहुत हल्के हैं, हालांकि, टीम के मेडिकल स्टाफ मेगा टूर्नामेंट और वर्तमान सरकारी प्रोटोकॉल के अनुरूप उनकी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। ताकि वह दूसरे खिलाड़ियों के संपर्क में ज्यादा न रहें।

Advertisment

बता दें कि हालिया अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो वह उसके बाद भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है।

यहाँ देखें ट्वीट 

आयरलैंड की खराब शुरुआत

Advertisment

आयरलैंड और श्रीलंका के बीच 20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 का तीसरा मैच खेला जा रहा है। आयरलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत करने के कोशिश की लेकिन उन्होंने 10 ओवर के अंदर ही 4 विकेट खो दिए।

यह खबर लिखे जानें तक आयरलैंड की टीम ने 10 ओवर के अंदर 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन ही बनाए थे। टीम को पहला झटका 2 के स्कोर पर लगा। कप्तान एंड्रयू बालबर्नी बस 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और लॉर्कन टकर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन टकर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि, पॉल स्टर्लिंग दूसरे छोर से हावी थे लेकिन धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 25 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम का चौथा विकेट कर्टिस कैंफर के रूप में गिरा जो आयरलैंड के लिए बड़ा झटका है। अब देखना यह होगा कि आयरलैंड की टीम 20 ओवर के अंत तक में श्रीलंका को कितने रनों का लक्ष्य देगी।

Advertisment

क्योंकि श्रीलंका जैसी टीम के सामने कम रनों का लक्ष्य बेहद ही जोखिम भरा हो सकता हैं।

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, लॉर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, ओशेन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा

Cricket News General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Sri Lanka Ireland