भारत और श्रीलंका के बीच आज यानि मंगलवार (3 जनवरी) को साल 2023 का पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। इस द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांडया के हाथ में सौंपी गई है। वहीं, इस टी-20 श्रृंखला के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दोनों टीमों के बीच आज का पहला मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। इसी बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। दरअसल, यह वीडियो भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए है। टीम इंडिया की तरफ से कुछ खिलाड़ी इस वीडियो में ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: तीन भारतीय खिलाड़ी जिसे पूरी टी-20 सीरीज के दौरान हार्दिक पांड्या करेंगे नजरअंदाज
आइए देखें वह वीडियो
💬 💬 You are a fighter. Get well soon 🤗 #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery 👍 👍 pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023
वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, हार्दिक पांडया, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, युजवेंद्र चहल और शुभमन गिल उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
ऋषभ पंत है अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि, 30 दिसंबर 2022 की सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उनके साथ बड़ा हादसा हो गया। हादसे में गंभीर रूप घायल होने के बाद पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मैक्स हास्पिटल देहरादून शिफ्ट कर दिया गया। पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
गौरतलब है कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। खबर यह थी की उन्हें घुटने में चोट लगी थी और वह इससे काफी समय से परेशान थे। इसलिए उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया।
श्रीलंका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल:
पहला T20 मुकाबला, 3 जनवरी 2023, मंगलवार, मुंबई शाम 7:00 बजे
दूसरा T20 मुकाबला, 5 जनवरी 2023, गुरुवार पुणे शाम 7:00 बजे
तीसरा T20 मुकाबला, 7 जनवरी 2023, शनिवार राजकोट शाम 7:00 बजे
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी