Advertisment

GG vs SSS Dream11 Prediction, LLC 2023, Match 14: आज के मैच में गुजरात जायंट्स बनाम सदर्न सुपर स्टार्स की ड्रीम 11, प्लेइंग XI, फैंटसी टीम, और स्क्वाड्स

GG vs SSS Dream 11 Prediction: Gujrat Giants vs Southern Super Stars ड्रीम 11 टीम भविष्यवाणी, फैंटसी टीम, प्लेइंग XI, और स्क्वाड विवरण, लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC), 14वां मैच केवल Sky247Hindi.net पर

author-image
Joseph T J
New Update
Gujrat Giants and Southern Super Stars

Gujrat Giants vs Southern Super Stars (Photo Source: X/Twitter)

GG vs SSS Dream 11 Prediction: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का 14वां मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) और सदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars) के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स का पिछला मुकाबला इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं  सदर्न सुपर स्टार्स का पिछला मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स के खिलाफ था, जो भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।

Advertisment

GG vs SSS मैच जानकारी: 

मैच- गुजरात जायंट्स बनाम सदर्न सुपर स्टार्स, 14वां मैच

दिन और समय- 3 दिसंबर, दोपहर 3 बजे

Advertisment

जगह- ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्नम

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस स्टार

GG vs SSS पिच रिपोर्ट  (Pitch Report): 

Advertisment

ACA-VDCA Cricket Stadium की पिच तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को ही बहुत मदद करती है। पिछले 10 मैचों में यहां पहली पारी में बल्लेबाजी का औसत स्कोर 132 रन है। इस स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 67 प्रतिशत मैच जीते हैं। इस मैदान में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।

GG vs SSS संभावित प्लेइंग 11: 

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants): 

क्रिस गेल, जैक्स कैलिस (कप्तान), रिचर्ड लेवी, केविन ओ ब्रायन, सीकुगे प्रसन्ना, दिशांत याग्निक (विकेटकीपर), रजत भाटिया, रयाद एमरिट, सरबजीत लड्डा, ईश्वर चौधरी, श्रीसंत, सुलेमान बेन

सदर्न सुपर स्टार्स (Southern Super Stars): 

जेस्सी राइडर, उपुल थरंगा, रॉस टेलर, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), चाटुरंगा डी सिल्वा, राजेश बिश्नोई, पवन नेगी, जोहन बोथा, अब्दुर रज्जाक, सुरंगा लकमल, अशोक डिंडा, हामिद हसन

GG vs SS  लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच-14 के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:

ड्रीम 11 टीम 1ः

श्रीवत्स गोस्वामी, क्रिस गेल, जेस्सी राइडर, जैक्स कैलिस, रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन, रजत भाटिया, अब्दुर रज्जाक, हामिद हसन, रयाद एमरिट, श्रीसंत

कप्तान- जैक्स कैलिस उपकप्तान- क्रिस गेल 

ड्रीम 11 टीम 2ः

श्रीवत्स गोस्वामी, क्रिस गेल, जेस्सी राइडर, जैक्स कैलिस, रॉस टेलर, केविन ओ ब्रायन, रजत भाटिया, अब्दुर रज्जाक, हामिद हसन, रयाद एमरिट, श्रीसंत

कप्तान- क्रिस गेल उपकप्तान- जैक्स कैलिस

Chris Gayle LLC Legends League Cricket Ross Taylor