Advertisment

GG-W vs MUM-W Dream11 Prediction WPL 2024, 3rd Match: मुंबई इंडियंस vs गुजरात जायंट्स ड्रीम 11, फैंटसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग 11 WPL 2024 के तीसरे मैच के लिए 25 Feb 2024

Read to find out the third match of Womens Premier League 2024 (WPL 2024) between Gujarat Giants Womens and Mumbai Indians Women will be played on February 25, 2024. यहाँ देखिए गुजरात जायंट्स vs मुंबई इंडियंस ड्रीम 11 टीम WPL 2024 के लिए।

author-image
Joseph T J
New Update
wpl

WPL 2024

MUM-W vs GG-W Dream 11, 3rd Match WPL 2024:  महिला प्रीमियर लीग (WPL), टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण, 23 फरवरी, 2024 से शुरू हो चुका है। इस लीग का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं रही थी। वहीं मुंबई की टीम ने पहला मुकाबला जीतकर इस लीग में जीत के साथ आगाज कर दी है। 

Advertisment

MUM-W vs GG-W Match Details: मैच जानकारी

  • Match- Mumbai Indians-W vs Gujarat Giants-W Match-2
  • Venue- M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
  • Date and Time- 25 February, Saturday, 7:30 PM IST
  • Live Broadcast and Streaming Details- Sports18 & JioCinema App

MUM-W vs GG-W पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

Advertisment

एम. चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। विकेट काफी हद तक सपाट है, हालांकि मैच में कभी-कभी अचानक स्पिनरों का बोलबाला होता है। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच यह मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। 

MUM-W vs GG-W Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस महिला (Mumbai Indians Women)

Advertisment

हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन और सायका इशाक। 

गुजरात जायंट्स (GG-W):

बेथ मूनी (कप्तान) /(विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एश्ले गार्डनर, स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, मेघना सिंह, शबनम शकील। 

MUM-W vs GG-W Dream 11 Fantasy Suggestions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच मैच- 3 के लिए

MUM-W vs GG-W Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड

विकेटकीपर- यास्तिका भाटिया, बेथ मूनी

बल्लेबाज- फोबे लिचफील्ड, हरमनप्रीत कौर

ऑलराउंडर- हेली मैथ्यूज, नट सीवर ब्रंट, एश्ले गार्डनर, अमेलिया कर, स्नेह राणा 

गेंदबाज- शबमन इस्माइल, ली ताहुहु

Captain (कप्तान) First Choice- नट सीवर ब्रंट

Captain (कप्तान) Second Choice- फोबे लीचफील्ड

Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- हरमनप्रीत कौर 

Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- बेथ मूनी

MUM-W vs GG-W Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग

विकेटकीपर- यास्तिका भाटिया, बेथ मूनी

बल्लेबाज- फोबे लिचफील्ड, हरमनप्रीत कौर, हरलीन दओल

ऑलराउंडर- हेली मैथ्यूज, नट सीवर ब्रंट, एश्ले गार्डनर, सजीवन संजना, स्नेह राणा 

गेंदबाज- सायका इशाक, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप

Captain (कप्तान) First Choice- यास्तिका भाटिया

Captain (कप्तान) Second Choice- हरमनप्रीत कौर

Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- हरलीन दओल

Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- दयालेन हेमलता

wpl