Advertisment

पीसीबी पाथवे क्रिकेट प्रोग्राम के लिए नियुक्त विदेशी कोचों में हर्शल गिब्स का नाम शामिल, युवा खिलाड़ियों को सिखाएंगे क्रिकेट के गुर

जिसके तहत पाकिस्तान के युवा क्रिकेट खेलाड़ियों को दुनिया के नामी-गिरामी खिलाड़ी रह चुके कोच के साथ काम करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PCB

PCB

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अक्सर अजीबोगरीब बयान देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में  अगले सप्ताह से पीसीबी पाथवे क्रिकेट प्रोग्राम शुरु होने जा रहा है। जिसके तहत पाकिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को दुनिया के नामी-गिरामी कोचों के साथ काम करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। पीसीबी यह पाथवे क्रिकेट प्रोग्राम एंग्रो क्रिकेट कोचिंग के साथ मिलकर चलाता आ रहा है। इस प्रोजेक्ट के दूसरे वर्ष में तीन टेस्ट क्रिकेटरों सहित छह विदेशी कोच शामिल होंगे।

Advertisment

अंडर-13 से अंडर-19 आयु वर्ग के लगभग 120 खिलाड़ियों को 10 जुलाई से 10 अगस्त तक लाहौर और मुरीदके में विदेशी और स्थानीय कोचों द्वारा कोचिंग दी जाएगी। कार्यक्रम के लिए पीसीबी और एंग्रो कॉर्पोरेशन ने पिछले वर्ष तीन साल का समझौता किया था, जिसके आधार पर एंग्रो कॉर्पोरेशन कार्यक्रम में विदेशी कोच भी शामिल होने वाले हैं।

विदेशी कोच की लिस्ट में हर्शल गिब्स जैसा बड़ा नाम शामिल

एलीट कोचों में ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ लॉसन, न्यूजीलैंड के स्कॉट मैकलारेन, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, इंग्लैंड के गॉर्डन पार्सन्स और जूलियन फाउंटेन और जिम्बाब्वे के टेटेंडा ताइबू शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले कोचों में ऑस्ट्रेलिया के लॉसन ने 46 टेस्ट, 79 वनडे, दक्षिण अफ्रीका के गिब्स ने 90 टेस्ट, 248 वनडे, 23 टी-20 और जिम्बाब्वे के ताइबू ने 28 टेस्ट, 150 वनडे, 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं।

Advertisment

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांचों कोच कोचिंग प्रोजेक्ट में काम करेंगे, जिसमें गिब्स केवल अंडर-13 और अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे। वह 16 जुलाई को वापस रवाना होंगे। उनकी जगह लॉसन लेंगे जो अंडर-19 क्रिकेट में शामिल होने से पहले अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ कुछ दिन काम करेंगे।

गौरतलब है कि पार्सन्स, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में गेंदबाजी और मुख्य कोच के रूप में काम किया है, पिछले साल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान U-19 की घरेलू सीरीज के दौरान गेंदबाजी कोच बने थे। पार्सन्स कार्यक्रम में गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि पूर्व पाकिस्तान पुरुष फील्डिंग कोच फाउंटेन इस प्रोजेक्ट में भी बतौर फील्डिंग कोच काम करेंगे।

Test cricket Cricket News Pakistan