Advertisment

इशान किशन के दोहरे शतक पर फिदा हुईं गर्लफ्रेंड अदिति, खुशी में दिया ये रिएक्शन

अदिति हुंडिया ने इशान किशन के दोहरे शतक की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारतीय क्रिकेट टीम के एक पोस्ट को रिपोस्ट किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
इशान किशन के दोहरे शतक पर फिदा हुईं गर्लफ्रेंड अदिति, खुशी में दिया ये रिएक्शन

युवा भारतीय बल्लेबाज इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने क्रिस गेल के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए उसे अपने नाम किया। इशान ने 131 गेंदों में 210 रनों की यादगार पारी खेली।

Advertisment

इशान के इस तेज तर्रार पारी की क्रिकेट बिरादरी में जमकर तारीफ हो रही है। जिसमें फैन्स के अलावा क्रिकेट के विशेषज्ञ और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं। अब इस लिस्ट में इशान किशन की गर्लफ्रेंड और भारतीय मॉडल अदिति हुंडिया भी शामिल हो गई हैं।

उन्होंने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज की ऐतिहासिक पारी के बाद प्रतिक्रिया दी। अदिति ने अपने बॉयफ्रेंड के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन की तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भारतीय क्रिकेट टीम के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को रीपोस्ट किया। साथ ही उनकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है।

भारत ने 227 रनों से दर्ज की जीत

Advertisment

मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 113 रनों का योगदान दिया।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 34 ओवर में 182 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने तीसरा मुकाबला 227 रनों से जीत लिया। हालांकि, सीरीज बांग्लादेश के नाम रही, जिसने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती। सात साल बाद बांग्लादेश ने एक बार फिर मेन इन ब्लू के खिलाफ वनडे सीरीज जीती, इससे पहले बांग्लादेश ने वर्ष 2015 में सीरीज जीती थी।

14 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट

Advertisment

अब दोनों टीमें बुधवार 14 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं, क्योंकि दूसरे वनडे मैच के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई थी।

 

Cricket News India General News Bangladesh Ishan Kishan Bangladesh vs India 2022 BAN vs IND