Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने अपने टॉप-5 टी20 लिस्ट में इन खिलाड़ियों को चुना

ग्लेन मैक्सवेल के हिसाब से टी20 फार्मेट में राशिद खान, आंद्रे रसेल, बेन स्टोक्स, गिलक्रिस्ट और गेंदबाज शॉन टेट शीर्ष पांच खिलाड़ी हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell

टी20 विश्व कप 2021 के शुरुआत होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं और क्रिकेट विशेषज्ञ और प्रंशसक कौन सी टीम जीतेगी व कौन सा खिलाड़ी विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा, इस पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने इस टी20 फार्मेट के लिए सर्वश्रेष्ठ पांच खिलाड़ियों को चुना है। उनके हिसाब से टी20 फार्मेट में अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान, आंद्रे रसेल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज गिलक्रिस्ट और गेंदबाज शॉन टेट शीर्ष पांच खिलाड़ी हैं।

Advertisment

मैक्सवेल के हिसाब से टी20 फार्मेट में ये पांच खिलाड़ी है

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने अपने पांच शीर्ष खिलाड़ी में सबसे पहले अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान को चुना। राशिद दुनिया भर के कई टी20 लीगों में खेलते हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से राज कर रहे हैं। वहीं मैक्सवेल ने दूसरे खिलाड़ी के रूप में आंद्रे रसेल को चुना। उन्होंने कहा रसेल को बहेतरीन हिटरों में से एक माना जाता है। रसेल ने 382 टी20 मैचों में 6405 रन बनाये हैं। फिलहाल वह आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।

मैक्सवेल ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में बेन स्टोक्स को चुना। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका दिन हो तो अकेले टीम को जीत दिला सकते हैं। स्टोक्स ने अपने 148 टी20 मैचों में 2865 रन बनाये हैं। फिलहाल बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं।

Advertisment

दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को चुना

इसके बाद मैक्सवेल ने चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को चुना। उन्हें दुनिया में अब तक के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक के रूप में जाना जाता है। वास्तव में गिलक्रिस्ट वह खिलाड़ी थे, जिन्होंने विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के लिए एक मिशाल पेश की।

अंत में मैक्सवेल ने शॉन टेट को विश्व टी 20 एकादश के अपने शीर्ष पांच सदस्यों में शामिल किया। मैक्सवेल ने टेट के बारे में बताते हुए कहा कि मैं उनके खिलाफ खेला हूं और जानता हूं कि वह कितनी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं। यहां तक कि अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर भी वो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। मेरा मानना है कि उनके होने से दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज को डर लगता होगा।

Australia Cricket News General News World T20 Glenn Maxwell T20-2021