ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल मार्च के अंत में भारतीय मूल की विनी रमन के साथ शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं। इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के आगामी पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा शादी के कारण ही इंडियन टी-20 लीग 2022 में उनके शुरुआती मुकाबलों मे नहीं खेलने की संभावना है। मैक्सवेल ने पिछले साल नवंबर में सार्वजनिक रूप से बताया कि वह अपनी शादी के कारण पाकिस्तान दौरा मिस करेंगे।
बता दें कि इंडियन टी-20 लीग 2022 मेगा ऑक्शन से पहले बैंगलोर ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज के साथ ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया। चूंकि विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद बैंगलोर को एक नए कप्तान की तलाश है, जिसमें मैक्सवेल का नाम सबसे आगे चल रहा है। विराट कोहली बतौर शुद्ध बल्लेबाज बैंगलोर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग 25 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है, जहां दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। जैसा कि टी-20 मैच 5 अप्रैल को होगा, ऐसे में डेविड वॉर्नर, मिचल मार्श, पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस सहित कई अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग में पहले कुछ मुकाबले नहीं खेल सकते हैं।
मौजूदा टी-20 सीरीज में श्रीलंका पर भारी ऑस्ट्रेलिया
इस बीच ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल खेल रहे हैं। पहले तीन टी-20 मैच जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर लिया है। इसलिए अगले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
एशेज में इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को अपनी धरती पर एशेज सीरीज में करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आई इंग्लैंड की टीम तीनों विभागों में बुरी तरह फेल रही और कोई मुकाबला नहीं जीत सकी। हालांकि वह एक मैच ड्रा कराने में सफल रही थी। इस प्रकार पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया।