जसप्रीत बुमराह ने आखिर कर ली शर्म! इस दिन मैदान में टीम इंडिया की जर्सी पहन उतरेंगे

क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह लाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बीते गुरुवार यानी 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से कैरेबियन टीम को करारी शिकस्त दी। भारत की इस शानदार जीत में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिनर जोड़ी का शानदार योगदान रहा।

Advertisment

हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी थी। इस बीच टीम इंडिया के लिए आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टी-20 सीरीज में बुमराह की वापसी सुर्खियां बना रही हैं।

आयरलैंड के खिलाफ इंडियन जर्सी में नजर आएंगे जसप्रीत बुमराह

पिछले कुछ महीनों से पीठ की चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी कर सकते हैं। क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए जा सकते हैं। आयरलैंड के खिलाफ अगले महीने एशिया कप से पहले तीन टी-20 मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे। जिनके लिए टीम का ऐलान इस सप्ताह के आखिर में होने की संभावना है।

बता दें कि इस साल मार्च में बुमराह की पीठ की सर्जरी हुई थी। उन्होंने पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं। हालांकि पहले बैंगलोर स्थित एनसीए के मेडिकल स्टाफ़ के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट ने कहा था कि बुमराह 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप में वापसी करेंगे लेकिन क्रिकइंफो की हालिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बुमराह आयरलैंड के खिलाफ भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

Advertisment

अगर रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह पूरी तरह फिट होकर आयलैंड सीरीज में वापसी करते हैं तो आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के में भारतीय टीम की गेंदबाजी तगड़ी हो सकती हैं।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

T20-2023 Cricket News India Asia Cup 2023 Jasprit Bumrah ODI World Cup 2023 Ireland vs India 2023