भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खत्म हो चुका है। 7 जून से शुरू इस महासंग्राम में दोनों टीमों ने जमकर एक दूसरे का आमना-सामना किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से लेकार अंत तक भारत पर हावी रही और उन्होंने 209 रनों से मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
भारत की यह शर्मनाक हार है क्योंकि यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाकर हारा है। हालांकि, भारतीय टीम का सफर यही खत्म नहीं हुआ है। इस साल भारत के पास खिताब जीतने का एक और मौका है।
दिनेश कार्तिक ने दिए इस घातक गेंदबाज की वापसी के संकेत
भारतीय टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एशिया कप खेलेगी और साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप जो भारत में ही होगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक दबंग खिलाड़ी की टीम में वापसी हो रही है। फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि यह खिलाड़ी कब मैदान पर वापसी करेगा।
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर कमेंट्री करते हुए भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस पर बड़ी अपडेट दी है।
बुमराह की वापसी के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "टीम इंडिया में उनकी वापसी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखने को मिलेगी। उनकी फिटनेस में काफी सुधार है।" उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मैदान पर खेलते नजर आएंगे।
लंबे समय से क्रिकेट से दूर!
जसप्रीत बुमराह सितंबर 2021 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह को कमर दर्द के कारण मैदान से बाहर रहना पड़ा। इसके बाद उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी। इस चोट की वजह से वह पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। वह हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल सके थे। हालांकि, वे टीम का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में आए थे।
भारत ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। 2011 के बाद से टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को छोड़कर कोई भी अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार टीम इंडिया के पास घर में वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है।