Advertisment

खुशखबरी: भारत और पाकिस्तान एशिया कप में होंगे आमने-सामने, जानें कब होगा मैच?

एशिया कप 2022 अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक रिहर्सल के रूप में टी-20 फॉर्मेट में होगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Babar Azam - Virat Kohli

Babar Azam - Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

भारतीय फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं जो 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में होने वाला है। लेकिन खुशी की खबर यह है की हम इस मैच को वर्ल्ड कप से पहले देख सकते हैं। श्रीलंका  एशिया कप 2022 की मेजबानी करने वाला है। इस कप में पाकिस्तान और भारत 28 अगस्त को आमने सामने आ सकते हैं। दरअसल 27 अगस्त से यह टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और टीआरपी के लिए यह मैच रविवार 28 अगस्त को रखा जा सकता है।

Advertisment

रिपोर्टों के अनुसार, श्रीलंका को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। क्वालीफायर 21 अगस्त से शुरू होंगे। एशिया कप के 15 वें संस्करण की आधिकारिक घोषणा जल्द ही श्रीलंका क्रिकेट (SLC) द्वारा की जाएगी, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि, SLC को टूर्नामेंट की मेजबानी करने की हरी झंडी मिल गई है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट है।

टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए हो रहा ये टूर्नामेंट

एशिया कप 2022 अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक रिहर्सल के रूप में सबसे छोटे फॉर्मेट में खेला जाएगा, यानि यह टी-20 फॉर्मेट होगा। यह दूसरी बार होगा जब साल 2016 के बाद यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2016 में भारत ने मेजबानी कर रही टीम बांग्लादेश को हराकर यह कप जीता था।

Advertisment

भारत पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी हार का बदला लेना चाहेगा 

पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों टीमों ने आपस में मैच खेला था, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद से भारत का पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में हराने का 29 साल का रिकार्ड टूट गया था।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ शानदार वापसी की उम्मीद कर रहा होंगे। जबकि कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की इन-फॉर्म जोड़ी एक बड़ा खतरा साबित होगी, वहीं भारत के टॉप ऑर्डर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से सावधान रहने की जरूरत है।

पिछली बार जब ये दोनों टीमें मिली थीं, तो अफरीदी ने रोहित और केएल राहुल को अपने पहले स्पेल में जल्द वापस भेज दिया था। विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के कारण ही भारत 150 रन को पार कर सका था।

India General News T20-2022 Rohit Sharma Pakistan BCCI