Advertisment

WORLD CUP 2023 के लिए GOOGLE ने बनाया कुछ खास, अपने फोन में जाकर जल्दी से करे चेक

Google ने वनडे विश्व कप के लिए एक खास डूडल बनाया है। यह डूडल एनिमेटेड रूप में है. दर्शकों की मौजूदगी में क्रिकेट खेल का चित्र बनाया गया है.

author-image
Manoj Kumar
New Update
GOOGLE DOODLE

वर्ल्ड कप 2023 आज 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा। वनडे विश्व कप 2023 क्रिकेट खेल की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी। भारत 1975 से स्थापित पुरुष विश्व कप के 13वें संस्करण के रूप में जाने जाने वाले प्रमुख चतुष्कोणीय टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस मौके पर गूगल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले दिन को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया है और खास डूडल बनाया है.

Google ने वनडे विश्व कप के लिए एक खास डूडल बनाया है। यह डूडल एनिमेटेड रूप में है. दर्शकों की मौजूदगी में क्रिकेट खेल का चित्र बनाया गया है. इस डूडल में दो बत्तखों को अपने पंखों में बल्ला लेकर मैदान में दौड़ते हुए दिखाया गया है। साथ ही जब आप इस एनिमेटेड तस्वीर पर क्लिक करेंगे तो आपको किस टीम का मैच खेला जाएगा इसकी भी विस्तृत जानकारी दिखेगी. इस खास डूडल को गूगल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। क्रिकेट के खेल के लिए गूगल का खास डूडल, एक बार पोस्ट से देखिए...

पोस्ट देखें:

A screenshot of Google Search homepage with the Google Doodle for Cricket World Cup 2023 and the Search bar having the query 'Cricket World Cup 2023' placed below.<br />
The doodle is an illustration of a cricket stadium, with two ducks on the crease<br />
On top of this illustration we have 'Google' written with the 'l' replaced by a cricket bat

विश्व कप के लिए विशेष डूडल:

गूगल पर भी क्रिकेट का क्रेज देखा जा सकता है. इसके अलावा, जब आप Google Chrome खोलेंगे तो आपको Google शब्द में 'O' अक्षर के स्थान पर एक बल्ले और 'L' अक्षर के स्थान पर एक गेंद की तस्वीर दिखाई देगी। इस खास डूडल को आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा जहां आप गूगल पर कुछ सर्च करने के लिए टेक्स्ट टाइप करेंगे तो उसके ठीक ऊपर क्रिकेट खेलती हुई दो बत्तखें दिखाई देंगी और जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपको वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी दिखेगा।

सोशल मीडिया पर गूगल ने भी अपने ऑफिशियल @GoogleIndia अकाउंट से डूडल की एक झलक शेयर की है और खास कैप्शन लिखा है. Google अक्सर त्योहारों या विशेष दिनों के दौरान डूडल बनाता है; ऐसे में आज डूडल ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए खास डूडल बनाया है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है

Cricket News India General News ODI World Cup 2023