हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाएंगे : ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ का मानना है कि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya. (Photo Source: BCCI)

Hardik Pandya. (Photo Source: BCCI)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन को देखा। अब उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक दोनों टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाएंगे। स्मिथ ने उन्हें टीम के लिए 'एक्स फैक्टर' भी बताया।

Advertisment

भारत ने पांच मैचों टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी की मेजबानी की। पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद सीरीज 2-2 पर समाप्त हुई। भारत ने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शानदार तरीके से वापसी की और लगातार दो मैच जीते।

हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच विनिंग पारियों से दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों का ध्यान खींचा और खूब तारीफें बटोरी। ग्रीम स्मिथ भी दोनों खिलाड़ियों से काफी प्रभावित हुए।

स्मिथ ने कहा दोनों विश्व कप टीम में जगह बना रहे

Advertisment

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम को बताया कि अभी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। इसलिए यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अगले कुछ महीनों में क्या होने वाला है। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि हार्दिक और डीके उस टीम के अभिन्न हस्सा बनेंगे।

उन्होंने कहा फिनिशर रोल के साथ दिनेश कार्तिक के पास अनुभव है, जबकि हार्दिक ने अपनी सीमा बढ़ाई और खेल पर नियंत्रण किया है। वह मानसिक रूप से सेटल हो गए हैं। यह भी है कि ऑलराउंडर एक्स फैक्टर हैं और जडेजा के साथ टीम में बैलेंस बनाने के बहुत सारे विकल्प रखते हैं। इसलिए मैं नहीं देख रहा हूं कि दोनों विश्व कप टीम में अपनी जगह नहीं बना रहे।

बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। वहीं दिनेश कार्तिक 2019 वर्ल्ड कप के बाद से वापसी के लिए प्रयासरत थे। दोनों खिलाड़ियों ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपनी-अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की।

T20-2022 Dinesh Karthik General News India Cricket News Hardik Pandya