GT vs DC: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात अपने होमग्राउंड में भी कमाल नहीं कर पाई और दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को हराकर 5 रनों से जीत हासिल की।
बल्लेबाजों को सहयोग देने वाली इस पिच पर खिलाड़ियों से एक बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन शायद वह बस उम्मीद ही बनकर रह गई। हालांकि, दिल्ली इस जीत के बाद भी पॉइंटस टेबल में 10 वें स्थान पर ही है और गुजरात टाइटंस अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई है।
GT vs DC : दिल्ली के लिए अमन खान ने खेली अहम पारी
दिल्ली की तरफ से फिलिप साल्ट और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, मोहम्मद शमी ने पारी की पहली ही गेंद पर साल्ट को आउट कर पवेलियन भेज दिया। फिलिप साल्ट बिना खाता खोले गोल्डन डक आउट हुए। इसके बाद दूसरे ओवर में नो बॉल पर डेविड वॉर्नर रन आउट हुए और वह 2 गेंदों में बस 2 रन बनाकर आउट हुए। दिल्ली को यहां एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी।
लेकिन मोहम्मद शमी आज अलग ही अंदाज में दिख रहे थे। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में राइली रूसो को 8 रन के निजी स्कोर, तीसरे ओवर में मनीष पांडे और प्रियम गर्ग को भी अपना शिकार बनाया और आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया।
लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल ने 27 रनों की एर रिपल पटेल ने 23 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम के लिए अमन हकीम खान मसीहा बनकर आए और उन्होंने 44 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल दिल्ली को मुकाबले में लड़ने की उम्मीद थी।
कप्तान हार्दिक पांडया ने शमी का बखूबी इस्तेमाल किया, उन्होंने लगातार शमी के 4 ओवर करवाए। शमी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 11 रन देकर 4 विकेट झटके और कमाल की गेंदबाजी की। उसके बाद मोहित शर्मा ने 2 विकेट और रशीद खान ने 1 विकेट अपने नाम किया।
GT vs DC: गुजरात की बल्लेबाज हुई फेल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम के सभी बल्लेबाज फेल हुए। शुभमन गिल और डेविड मिलर जैसे घातक बल्लेबाजों ने फ्लॉप शो दिखाया। टीम के लिए सिर्फ हार्दिक पांडया ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह अपनी इस पारी को मैच विनिंग पारी में तब्दील नहीं कर सके। यह मैच आखिरी ओवर तक गया लेकिन हार्दिक टीम को जीता नहीं सके। उन्होंने 53 गेंदों में 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा अभिनव मनोहर ने 26 और राहुल तेवतिया ने 20 रनों की पारी खेली लेकिन वह जीत में कुछ भी बड़ा योगदान देने में काम नहीं आ सकी।
दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और उन्होंने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।
गुजरात की हार पर फैंस का रिएक्शन कुछ इस प्रकार है
🤣🤣 No Full Toss And No Slot Ball
— Guri Pbks (@Guri_Pbks) May 2, 2023
No Party For Chuwatiya🤣🤣
Last pbks match bhi piche ko tukka maar diya sam ko catch tha voh🤣🤣
बेटा, माहौल का क्या है,
— jetha hi🏆ler 🐦 (@sterns_haschen) May 2, 2023
साला.. जब चाहे तब बदल देंगे…😎😎
Delhi walen hai hum pic.twitter.com/OYXwaEmJac
The Golden Boy of IPL 1- Ishant Sharma was sold for 4 crore. He is showing his real worth now after 15 years!
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) May 2, 2023
Told ya 🥱 pic.twitter.com/o4rJg39BOb
— 🇮🇳ꪜ𝐢𝐧𝐨⁹⁶🚩 (@vinoo_96) May 2, 2023
Ishan Sharma is Man of the moment 🙏 pic.twitter.com/C10IjkB6qD
— Shakti Man 💥 (@IamShaktiMann) May 2, 2023
Giant Killer DC pic.twitter.com/DkMVQnD3SO
— SANKET (@oye_protein) May 2, 2023
Tushar Deshpande ko dikhao ye
— Sunshine :) (@matlabi_yariyan) May 2, 2023
Ishan Sharma : pic.twitter.com/bOwGbETkGc
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) May 2, 2023
taking game deep and winning it for your team aint everyone’s cup of tea pic.twitter.com/5s6jY2L4v2
— panjabikanye (@panjabikanye) May 2, 2023
— 🇮🇳HARS-HIT 🐐 (@AnonymityVirus) May 2, 2023
Tewatia is a massive fraud without slot balls and full tosses
— Waltuh (@WC_Melbourne_82) May 2, 2023
Koi yeh mat bolna ipl scripted hai 😍
— paNKaj Sharma (@pankaj2832000) May 2, 2023
Bharosa rakh bhai, match khatam karke aayenge! pic.twitter.com/6VcM7XrQcq
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) May 2, 2023