GT vs DC: आईपीएल 2023 का 44वां मुकाबला आज (2 मई) गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। गुजरात टाइटन्स इस समय शानदार फॉर्म में है, उन्होंने अपने आखिरी तीन आईपीएल 2023 मैच जीते हैं। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद ही कमाल कर रही है। इन दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा संतुलन ही उनकी अब तक की सफलता के कारणों में से एक है। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी की है, जबकि शुभमन गिल, विजय शंकर और डेविड मिलर इस समय टीम के कुछ शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं।
दिल्ली की बात की जाए तो वह फिलहाल आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। अपने आखिरी मैच में, डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था और इस प्रकार, टीम को बचे खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने गेम प्लान पर काम करने की जरूरत है। दिल्ली को गेम में आगे बढ़ने के लिए एक अनुभवी मध्य क्रम के बल्लेबाज की कमी है। पिछले मैच में मिचेल मार्श ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया था और एक बार फिर उनपर काफी कुछ निर्भर करेगा। इस बीच, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर ढकेल सकती है। क्योंकि SRH के खिलाफ उन्हें निचले क्रम में भेजने पर टीम की भारी आलोचना हुई थी।
GT vs DC: कैसी रहेगी आज की पिच?
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को सहायता प्रदान करने केअनुकूल मानी जाती है। दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में भी पिच बल्लेबाजों को सहायता प्रदान करते हुए नजर आएगी। वहीं खेल के बीच में स्पिनर्स कारगार साबित होते हुए नजर आएंगे।
GT vs DC: आइए जानें आज के मैच के संभावित प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।
दिल्ली कैपिटल्स
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, सरफराज खान, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुकेश कुमार।
आज के मैच में यह 11 खिलाड़ी करेंगे परफॉर्म
- शुभमन गिल
- हार्दिक पांड्या
- डेविड मिलर
- राशिद खान
- नूर अहमद
- जोशुआ लिटिल
- डेविड वॉर्नर
- फिलिप सॉल्ट
- मिचेल मार्श
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव