GT vs KKR : आईपीएल (IPL) 2023 का 13 वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज दोपहर 3:30 बजे खेला जाना है। गुजरात ने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और उन्होंने अपने पहले मैच में चेन्नई जैसी दिग्गज टीम को हराया था। वहीं, कोलकाता की बात करें तो उन्होंने अपने मुकाबले में हार से टूर्नामेंट की शुरुआत की थी। लेकिन अपने दूसरे मुकाबले में उन्होंने RCB को बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
हालांकि, आज के मुकाबले में फैंस को बड़ा ही रोमांच देखने को मिल सकता है। गत चैंपियन गुजरात पिछले आईपीएल (IPL) सीजन का फॉर्म इस सीजन में भी बरकरार रख रही है। आइए जानें कैसी रहेगी पिच रिपोर्ट और किन 11 खिलाड़ी आज दिखा सकते हैं कमाल?
गुजरात ने अब तक मार्की इवेंट में कुछ रोमांचक क्रिकेट खेली है और अपने दोनों गेम जीते हैं। वे आगामी मुकाबले में लगातार तीन जीत दर्ज करने के लिए एक और अविश्वसनीय प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।
धनश्री और श्रेयस अय्यर चोरी चुपके रचा रहे हैं शादी?
धोनी और बेन स्टोक्स में हुई अनबन! जानें मुंबई के खिलाफ क्यों नहीं खेलें वह और मोईन अली….
GT vs KKR : पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने बल्लेबाजी के अनुकूल सतह की पेशकश की है और मैच के 40 ओवरों तक पिच में कोई भी बदलाव नहीं होते हैं। आयोजन स्थल पर खेले गए पिछले तीन आईपीएल खेलों में, सभी अवसरों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजयी रही है। इसलिए, आगामी खेल में टॉस जीतने वाली टीम को गेंदबाजी करनी चाहिए।
GT vs KKR : आइए में आइए देखें वह 11 खिलाड़ी जो आज के मैच में करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन
- रहमानुल्लाह गुरबाज
- रिंकू सिंह
- आंद्रे रसेल
- शार्दुल ठाकुर
- सुनील नरेन
- शुभमन गिल
- डेविड मिलर
- राशिद खान
- अल्जारी जोसेफ
- मोहम्मद शमी
- लॉकी फर्ग्यूसन
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन गुजरात के खिलाफ 13वें मैच में
रहमानुल्लाह गुरबाज
नितीश राणा (कप्तान)
एन जगदीशन
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
शार्दुल ठाकुर
सुनील नरेन
लॉकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
सुयश शर्मा
वरुण चक्रवर्ती
गुजरात की प्लेइंग इलेवन कोलकाता के खिलाफ 13वें मैच में
रिद्धिमान साहा
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान (कप्तान)
मोहम्मद शमी
अभिनव मनोहर
यश दयाल
अल्जारी जोसेफ