GT vs LSG : 7 मई यानि आज, सुपर संडे का पहला सुपरहिट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो भाइयों की बतौर कप्तान एक-दूसरे से टक्कर है। गौरतलब है कि गुजरात टाइटन्स की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने संभाल रखी है। अहमदाबाद के मुकाबले से पहले दोनों भाइयों के एक मजेदार वाकया हुआ।
टॉस के दौरान दोनों भाइयों का ब्रोमांस देखने को मिला
अभी खेले जा रहे मुकाबले में टॉस के दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या और लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए तो दोनों भाइयों के बीच जबरदस्त ब्रोमांस देखने को मिला। इस दौरान हार्दिक ने बड़े भाई क्रुणाल को गले लगाने के बाद उनकी कॉलर और हेट को सही किया।
दोनों भाइयों के बीच की यह मुलाकात काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। बड़े भाई क्रुणाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब दो सगे भाइयों ने एक साथ एक मुकाबले में कप्तानी की हो। बता दें कि लखनऊ के नियमित कप्तान केएल राहुल बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में चोटिल होकर आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। देखना दिलचप्स होगा की क्रुणाल की कप्तानी में लखनऊ कैसा प्रदर्शन करती है।
गुजरात बनाम लखनऊ
खेले जा रहे मुकाबले की बात करे तो लखनऊ ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद शानदार रही है। खबर लिखे जाने तक गुजरात ने 13 ओवरों में 1 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर गुजरात को मजबूत शुरुआत दी है। अभी गुजरात की ओर से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 58 रन बनाकर कप्तान हार्दिक के साथ क्रीज पर मौजूद है।