आईपीएल का 51वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। चोटिल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कमान संभाल रहे हैं। क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था।
हालांकि, गुजरात के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए LSG के इस फैसले को गलत साबित कर दिया है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 227 रनों का विशाल स्कोर लखनऊ के सामने खड़ा किया है।
साहा-गिल नाम के तूफान में उड़ा लखनऊ
टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या को काफी भारी पड़ गया, जब गुजरात के ओपनर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी कर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
ऋद्धिमान साहा ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों 81 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद दूसरे छोर पर खड़े गिल ने भी लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली। हालांकि, पारी खत्म होने के कारण गिल अपना शतक नहीं बना सके।
हार्दिक पांड्या को अच्छी किस्मत ने बचाया
गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में एक वाकया हुआ। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान गेंदबाजी कर रहे थे। आवेश खान ने इसी ओवर में गुजरात के तूफानी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को आउट किया था। उनके आउट होते ही कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.
आवेश खान की दूसरी ही गेंद पर हार्दिक पांड्या बीट हुए और गेंद स्टंप पर टकराई, लेकिन बेल्स की लाइट नहीं जली जिस वजह से अंपायर ने आउट नहीं दिया। इस वाकये पर खुद हार्दिक को यकीन नहीं हुआ। हार्दिक भी अपनी अच्छी किस्मत देख कुछ देर के लिए मुस्कराते नजर आए।