GT vs SRH: अहमदाबाद में आज खेले जा रहे IPL के 62वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने थी। IPL के इस मैच में फैंस को बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोए और 188 रन बनाए। गुजरात की तरफ से केवल शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज SRH की गेंदबाजी में फंसते चले गए। भुवनेश्वर कुमार के शानदार गेंदबाजी के चलते गुजरात केवल 188 रन पर ही रुक गई।
GT vs SRH: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी गुजरात की कमर
भुवनेश्वर ने रिद्धिमान साहा को 0 रन पर आउट कर अपने बेहतरीन स्पैल की शुरुआत की। हालाँकि, शुरुआती झटके ने गुजरात को ज्यादा प्रभावित नहीं किया। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने इसके बाद पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े, इससे पहले मार्को जेनसन ने SRH को 15 वें ओवर में बहुत जरूरी सफलता दिलाई।
इस सफलता ने गुजरात की बल्लेबाजी के पतन की शुरुआत की। भुवनेश्वर ने अगले ओवर में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट किया। हालाँकि, यह भुवनेश्वर का अंतिम ओवर था, जिसने सबसे अधिक नुकसान गुजरात को पहुँचाया। क्योंकि भुवनेश्वर कुमार के अंतिम छह गेंदों पर चार विकेट और दो रन आए। भुवनेश्वर के प्रयासों ने गुजरात को 188/9 पर रोकने में मदद की, क्योंकि गुजरात एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहा था।
भुवनेश्वर ने लगातार गेंदों पर गिल और राशिद खान को आउट कर ओवर की शुरुआत की और फिर नूर अहमद को आउट करने के लिए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक शानदार रन-आउट पूरा किया। फिर उन्होंने मोहम्मद शमी को ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने अपने चार ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके।
आईए देखें भुवनेश्वर कुमार का वह आखिरी ओवर
A team hattrick & a 🖐️-wicket haul - this final over was a Bhuvi masterclass!
— JioCinema (@JioCinema) May 15, 2023
#GTvSRH #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #EveryGameMatters @SunRisers pic.twitter.com/fNkl8KZ3Ea
हालांकि, उनकी यह शानदार गेंदबाजी बेकार गई क्योंकि हैदराबाद आज का अहम मुकाबला जीतने में असफल रही और उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर बस 154 रन ही बनाए। टीम के लिए सिर्फ हेनरिक क्लासेन ने ही रन बनाए और सभी बल्लेबाज आज शर्मनाक तरीके से आउट होकर पवेलियन लौटे।