Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट: गुजरात जायंट्स में शामिल हुए क्रिस गेल, अब सहवाग के साथ मचाएंगे धमाल

क्रिस गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Chris Gayle

Chris Gayle

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आगामी सीजन में अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है, जिसकी कप्तानी वीरेंद्र सहवाग करेंगे। अब टूर्नामेंट में क्रिस गेल वीरेंद्र सहवाग के साथ रंग जमाएंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन 16 सितंबर से शुरू होगा।

Advertisment

शुक्रवार को फ्रेंचाइजी ने 15 दिग्गजों को खरीदा

ड्राफ्ट नियमों के अनुसार फ्रेंचाइजी के पास तीन दिन का समय होता है कि वह अपने दल को उपलब्ध पर्स के साथ किसी भी अतिरिक्त क्रिकेट लीजेंड को शामिल कर अंतिम रूप दे। शुक्रवार को गुजरात जायंट्स ने वर्चुअल ड्राफ्ट के दौरान 15 दिग्गजों को खरीदने के लिए 5,51,80,000 रुपये खर्च किए थे और उनके पास टीम को अंतिम रूप देने के लिए 2,48,20,000 रुपये शेष थे।

फ्रेंचाइजी ने गेल को खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी

Advertisment

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि, 'शुक्रवार के मसौदे के बाद गुजरात जायंट्स ने स्पष्ट रूप से क्रिस गेल को अपने फ्रेंचाइजी पर्स की शेष राशि के साथ व्यक्तिगत 8 करोड़ रुपये में खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी। हमने चर्चा की और खुशी है कि गेल अदानी स्पोर्ट्सलाइन टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।'

बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज के टी-20 स्पेशलिस्ट हैं, उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं। वह अपनी बल्लेबाजी शैली के अलावा मैदान में अपनी हरकतों के लिए फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यूनिवर्स बॉस ने हाल ही में The 6ixty के पहले सीजन के साथ लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी की है। वह इंडियन टी-20 लीग के 2022 संस्करण में भी नहीं खेले थे।

गुजरात जायंट्स की टीम- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला और अजंता मेंडिस।

Cricket News India General News Legends League Cricket Chris Gayle