लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का तीसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया, जहां गुजरात जायंट्स ने मणिपाल टाइगर्स को 2 विकेट से हराया। लो स्कोरिंग मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मणिपाल टाइगर्स की टीम निर्धारित ओवर में 120 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में गुजरात जायंट्स की टीम ने 17.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ जायंट्स की टीम अंकतालिका में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं टाइगर्स की लगातार दूसरी हार है।
मणिपाल टाइगर्स के गेंदबाजों ने दिखाया संघर्ष
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्ले से एक बार फिर निराश किया। वह केवल 1 रन बनाकर क्रिस मोफू का पहला शिकार बने। इसके बाद मोफू ने जायंट्स को दिलशान के रूप में दूसरा झटका दिया। दिलशान बिना खाता खोले वापस लौटे।
हालांकि, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पार्थिव पटेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 17 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था वह मैच को जल्दी खत्म करने के मूड में है, लेकिन छठे ओवर में आउट हो गए। वहीं उनका साथ निभाने वाले केविन ओ ब्रायन 23 रन बनाने में सफल रहे।
मध्यक्रम में लेंडल सिमंस ने 12 और थिसारा परेरा ने 22 रनों का योगदान दिया। आसान से लक्ष्य के लिए जायंट्स को काफी संघर्ष करना पड़ा। मणिपाल टाइगर्स के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और जायंट्स को कड़ी टक्कर दी। लेकिन स्कोर उतना बड़ा नहीं था कि जायंट्स को ज्यादा मुश्किल होती। वीरेंद्र सहवाग एंड कंपनी ने 17.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टाइगर्स की ओर से गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हरभजन सिंह और मुथैया मुरलीधरन ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं क्रिस मोफू और परविंदर अवाना को भी 2-2 विकेट मिले।
जायंट्स ने टाइगर्स को 120 के स्कोर पर रोका
इससे पहले गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर मणिपाल टाइगर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पारी की शुरुआत शिवाकांत शुक्ला और असनोडकर ने की। लेकिन सलामी जोड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकी। शुक्ला (15) और असनोडकर (5) रन बनाकर आउट हो गए। तातेंदा ताइबु भी 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
23 रन के स्कोर पर मणिपाल टाइगर्स ने अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद मोहम्मद कैफ और रविकांत शुक्ला के बीच चौथे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। टीम शुरुआती झटको से संभली थी कि कैफ 29 गेंदों में 24 रन बनाकर अशोक डिंडा का शिकार बने। वहीं रविकांत शुक्ला भी 32 रन बनाकर आउट हुए।
जायंट्स के गेंदबाजों ने टाइगर्स को शुरुआती झटके दिए, जिससे वह अंत तक उबर नहीं सकी। मणिपाल के कप्तान हरभजन सिंह ने आखिरी में कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और 9 गेंदों में एक चौके व दो छक्के की मदद से 19 रन बनाए। मणिपाल टाइगर्स 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाने में कामयाब रही। गुजरात जायंट्स के लिए दिलशान और अशोक डिंडा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं एमरित और परेरा को 1-1 विकेट मिला।