Advertisment

हार्दिक पांडया के घमंड की वजह से गुजरात ने हारा जीता हुआ मैच! गावस्कर-सहवाग ने लगाया बड़ा आरोप

हार्दिक पांडया ने IPL फाइनल में मोहित शर्मा को आखिरी गेंदों से पहले कुछ सलाह दी थी। जिसको लेकर सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने बात की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SUNIL GAVASKAR HARDIK PANDYA हार्दिक पांडया

29 मई 2023 को, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक शानदार IPL फाइनल खेला। आखिरी ओवर में CSK को 13 रन चाहिए थे जब मोहित शर्मा गेंदबाजी करने आए। उन्होंने शानदार चार गेंदें यॉर्कर फेंकी और केवल तीन रन दिए। लेकिन पांचवीं गेंद से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या उनके पास गए और बातचीत की।

डगआउट का एक खिलाड़ी भी ड्रिंक्स लेकर उनके पास आया जिसे कोच आशीष नेहरा ने भेजा था। लेकिन, अगली दो गेंदों में मोहित शर्मा को 10 रन बचाने थे। लेकिन बातचीत करने के चक्कर में वह लय खो गए और उन्होंने आखिरी दो गेंद पर 10 रन दे दिए और चेन्नई ने फाइनल जीत लिया। इसी बात को लेकर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने अब हार्दिक पांडया पर उस ओवर के दौरान गेंदबाज को परेशान करने का आरोप लगाया है। 

"अगर मैं हार्दिक पांडया की जगह होता, तो मैं उसे परेशान नहीं करता।" - वीरेंद्र सहवाग

इंडिया टुडे से बात करते हुए, गावस्कर ने कहा, “उन्होंने पहली 3-4 गेंदों में शानदार गेंदबाजी की। फिर किसी अजीब कारण की वजह से उनके लिए बीच ओवर में किसी ने पानी भेज दिया, तभी हार्दिक पांडया आए और उनसे बात की। जब गेंदबाज उस लय में हो और वह मानसिक रूप से भी बेहतर हो तो किसी को उसे कुछ नहीं कहना चाहिए था, कुछ भी नहीं। आप बस दूर से बोलिए की क्या अच्छी गेंदबाजी हो रही है। उसके पास जाना, उससे बात करना, यह सही काम नहीं था। अचानक मोहित इधर-उधर देख रहा था जिससे साफ पता चल रहा था कि वह कन्फ्यूज है।

क्रिकबज से बात करते हुए, सहवाग ने कहा, "जब गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यॉर्कर फेंक रहा है, तो आप क्यों जाएंगे और उसके साथ बात करेंगे? वह जानता है कि बल्लेबाज को 2 में से 10 रन की जरूरत है और उसे यॉर्कर के साथ टिके रहने की जरूरत है। फिर आप उसका समय क्यों बर्बाद करेंगे? कप्तान इस चिंता के साथ आए होंगे की शायद मोहित को मैदान में कोई बदलाव चाहिए। लेकिन फिर भी, अगर मैं वहाँ होता, तो मैं उसे परेशान नहीं करता।”

Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League