इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने में अब गिनती के कुछ दिन बचे हैं। वहीं इस साल दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात भी लीग में खेलती हुई दिखाई देंगी। इसलिए प्रशंसकों को टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच 13 मार्च को गुजरात फ्रेंचाइजी ने अपने टीम की जर्सी आधिकारिक रूप से लॉन्च की। जर्सी का रंग नीला है और यह आकर्षक व विशिष्ट डिजाइन से सुसज्जित है।
हार्दिक पांड्या करेंगे गुजरात टीम को लीड
चूंकि गुजरात की टीम पहली बार लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी, इसलिए वह जबरदस्त प्रभाव डालने के लिए उत्सुक होगी। बता दें कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या गुजरात की कप्तानी संभालेंगे। वहीं विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज लेंगे।
The First one is always special — aapdi jersey 💙#SeasonOfFirsts #GujaratTitans #TATAIPL #IPL pic.twitter.com/msD7USzfQh
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 13, 2022
फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को 15-15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इसके अलावा शुभमन गिल को भी 8 करोड़ रुपये में चुना। वहीं पिछले महीने आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात 52 करोड़ रुपये पर्स के साथ उतरी।
मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने दल को अंतिम रूप दिया
ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड (2.40 करोड़ रुपये), राहुल तेवतिया (9 करोड़ रुपये), दक्षिण अफ्रीका के मध्य-क्रम बल्लेबाज डेविड मिलर (3 करोड़ रुपये), अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (1.90 करोड़ रुपये), वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (2.40 करोड़ रुपये), न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (10 करोड़ रुपये), भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( 6.25 करोड़ रुपये) को शामिल किया।
मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा कुछ स्मार्ट खिलाड़ियों को शामिल करने के बाद टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है और वह टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए गुजरात की टीम-
हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह, वरुण आरोन और बी साई सुदर्शन।