चैंपियन बनने के बाद गुजरात की टीम ने किया रोड शो, फैन्स की उमड़ी भारी भीड़

हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टीम ने अपने फैन्स और समर्थकों का आभार व्यक्त करने के लिए अहमदाबाद में एक रोड शो किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

Gujarat: (Image Source: BCCI/IPL)

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने अपने पहले सीजन में ही इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह इंडियन टी-20 लीग की ऐसी दूसरी टीम बन गई है, जिसने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता। गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराया। जीत के जश्न में गुजरात की टीम अभी भी डूबी हुई है।

Advertisment

सोमवार को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने अपने फैन्स और समर्थकों का आभार व्यक्त करने के लिए अहमदाबाद में एक रोड शो किया। रोड शो के दौरान विजेताओं की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। इस दौरान उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से विश्वकुंज रिवरफ्रंट तक की सड़कें पूरी तरह से समर्थकों से खचाखच भरी थीं।

रोड शो के दौरान समर्थकों की थी भारी भीड़

इस रोड शो का एक वीडियो राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी रोड शो कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आए। इसके साथ ही टीम के बस के आगे गुजरता का सांस्कृतिक डांस 'गरबा' करते हुए एक ग्रुप नजर आया।

Advertisment

रोड शो के दौरान लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और राशिद खान समेत टीम के अन्य खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखे गए। अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने रोड का भरपूर आनंद उठाया और कप्तान हार्दिक के साथ प्रशंसकों को एक झलक दिखाने के लिए ट्रॉफी को ऊपर उठाया।

 

इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब बतौर कप्तान जीतना हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और प्रदर्शन किया, उससे उनके आलोचकों को करारा जवाब मिला।

फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। जोस बटलर उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके। वहीं संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की महत्वपूर्ण पारियों की मदद से 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rahul Tewatia General News Cricket News Rashid Khan Rajasthan Hardik Pandya