हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने अपने पहले सीजन में ही इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। वह इंडियन टी-20 लीग की ऐसी दूसरी टीम बन गई है, जिसने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता। गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को सात विकेट से हराया। जीत के जश्न में गुजरात की टीम अभी भी डूबी हुई है।
सोमवार को हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने अपने फैन्स और समर्थकों का आभार व्यक्त करने के लिए अहमदाबाद में एक रोड शो किया। रोड शो के दौरान विजेताओं की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे थे। इस दौरान उस्मानपुरा रिवरफ्रंट से विश्वकुंज रिवरफ्रंट तक की सड़कें पूरी तरह से समर्थकों से खचाखच भरी थीं।
रोड शो के दौरान समर्थकों की थी भारी भीड़
इस रोड शो का एक वीडियो राशिद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी रोड शो कार्यक्रम का आनंद लेते हुए नजर आए। इसके साथ ही टीम के बस के आगे गुजरता का सांस्कृतिक डांस 'गरबा' करते हुए एक ग्रुप नजर आया।
रोड शो के दौरान लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और राशिद खान समेत टीम के अन्य खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए देखे गए। अफगानी खिलाड़ी राशिद खान ने रोड का भरपूर आनंद उठाया और कप्तान हार्दिक के साथ प्रशंसकों को एक झलक दिखाने के लिए ट्रॉफी को ऊपर उठाया।
This one’s for all you lovely people of Gujarat 💙
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) May 30, 2022
Without your support this wouldn’t have been possible 🙌#AavaDe #GujaratTitans pic.twitter.com/3aC984kKJK
इंडियन टी-20 लीग 2022 का खिताब बतौर कप्तान जीतना हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और प्रदर्शन किया, उससे उनके आलोचकों को करारा जवाब मिला।
फाइनल मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए। जोस बटलर उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके। वहीं संजू सैमसन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। जवाब में गुजरात ने शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की महत्वपूर्ण पारियों की मदद से 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।