इंडियन टी-20 लीग की नई टीम गुजरात हाल ही में 12 और 13 फरवरी को सम्पन्न हुई मेगा नीलामी में चुने गए खिलाड़ियों के कारण सुर्खियों में रही थी। वहीं अब टीम ने अपने लोगो को लॉन्च कर सुर्खियां बटोरी है। यह एकमात्र टीम थी, जिसका लोगो नहीं था। हालांकि वे मेटावर्स में अपना लोगो लॉन्च करने वाले पहले फ्रेंचाइजी बन गए हैं।
गुजरात ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और आशीष नेहरा आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद लोगो का अनावरण किया गया। गुजरात की टीम को सीवीसी ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा था और हार्दिक पांड्या इस संस्करण से टीम का नेतृत्व करने जा रहे हैं।
वीडियो में लोगो के अनावरण होने से पहले तीनों ने बातचीत के दौरान कहा, 'हमारा डीएनए शीर्ष पर पहुंचने और हमेशा आगे की ओर बढ़ने के लिए हैं। गुजरात की एक पतंग जो न सिर्फ हमारी दीवानगी है बल्कि जान से भी बड़ी है। हमारा मकसद ऊर्जा और असीमित शक्ति को साझा करना है। हम किसी भी चीज पर नहीं रुकते हैं।
यहां देखिए फ्रेंचाइजी द्वारा जारी वीडियो
🏃🏃♀️Step into the Titans Dugout! ▶️ Watch our stars unveil the logo in the metaverse! ⭐ ▶️ https://t.co/dCcIzWpM4U#GujaratTitans pic.twitter.com/9N6Cl6a3y4
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 20, 2022
मेगा ऑक्शन में विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को चुना
इस बीच मेगा ऑक्शन फ्रेंचाइजी के लिए शानदार रहा रहा था। वे कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों जैसे जेसन रॉय, डेविड मिलर, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी को खरीदने में कामयाब रहे। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने कुछ महंगे खिलाड़ी भी खरीदे। उन्होंने राहुल तेवतिया के लिए 9 करोड़ रुपये की बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल किया।
मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने तीन खिलाड़ियों को साइन किया था, जिसमें हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुभमन गिल शामिल थे। इसके अलावा, यह पहली बार होगा जब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन टी-20 लीग में किसी टीम की अगुवाई करेंगे। ऐसे में उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग में अपनी कप्तानी का हुनर दिखाने का सुनहरा मौका होगा।