इंडियन टी-20 लीग के चौथे मैच में सोमवार को गुजरात का मुकाबला लखनऊ के साथ होगा। सभी की नजरें हार्दिक पांड्या पर होंगी, क्योंकि बतौर कप्तान वह इंडियन टी-20 लीग में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा गुजरात के लिए राशिद खान और शुभमन गिल प्रमुख खिलाड़ी होंगे।
हालांकि टीम को जेसन रॉय की कमी खलेगी, जिन्होंने बायो-बबल मुद्द के कारण अपना नाम वापस ले लिया। गुजरात ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया है। काफी उम्मीदों के साथ टीम अपने पहले सीजन में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे लखनऊ के कुछ खिलाड़ी
दूसरी तरफ लखनऊ टीम का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे। फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में एक संतुलित टीम को अंतिम रूप दिया। विदेशी प्लेयर्स जैसे जेसन होल्डर, काइल मेयर्स और मार्कस स्टोइनिस अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने को लेकर शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जो लखनऊ के लिए चिंताजनक बात है। हालांकि उनके पास पर्याप्त बेंच स्ट्रेंथ है।
दोनों टीमों के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की बात करें तो गुजरात को बल्लेबाजी में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया से काफी उम्मीदें होंगी। वहीं गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद शमी और लॉक फर्ग्युसन कमान संभालेंगे।
लखनऊ के पास केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक के रूप में मजबूत जोड़ी है, जबकि मध्यक्रम में एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा हैं। वहीं गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, आवेश खान के साथ एंड्रयू टॉय से लखनऊ को काफी उम्मीदें होंगी।
मैच जानकारी-
- गुजरात बनाम लखनऊ, मैच-4
- स्थान- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- तारीख और समय- 28 मार्च, शाम 7:30 बजे (IST)
- प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार
संभावित प्लेइंग इलेवन-
गुजरात- शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन और आर साई किशोर / प्रदीप सांगवान
लखनऊ- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनन वोहरा / कृष्णप्पा गौतम, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अंकित राजपूत और दुष्मांता चमीरा / एंड्रयू टॉय