29 अप्रैल को आईपीएल का 39वां मुकाबला दो बार की खिताबी विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया था। खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने कोलकाता को 7 विकट से हारकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
मुकाबले में कोलकाता ने शानदार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर रखकर सब को हैरान कर दिया था। कोलकाता के लिए शानदार पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने मुकाबले के बाद शार्दुल को दूसरे हाफ में नहीं खिलाने को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
पूरी तरह फिट नहीं थे शार्दुल- रहमानुल्लाह गुरबाज
मुकाबले में शानदार 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी नहीं करवाने के सवाल पर बताया कि, 'अगर प्लेयर पूरी तरह फिट नहीं हो तो वह नहीं खेलेगा। शायद टीम को ठाकुर गेंदबाजी की जरूरत नहीं थी। कप्तान, कोच और मैनेजमेंट को इसके बारे में मुझसे ज्यादा पता है। मैं इसमें कुछ नहीं कहना चाहता। यह शायद उनका कोई स्पेशल प्लान होगा। उन्होंने इसको लेकर मैच से पहले जरूर बातचीत की होगी। हालांकि शार्दुल को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करना पसंद है। मगर गेंदबाजी कराने के लिए शायद वो अभी पूरी तरह फिट नहीं है।'
आपको बता दें कि मुकाबले में कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज के 81 रनों की तूफानी पारी की मदद से 179 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने विजय शंकर की नाबाद 51 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से 18वें ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान कोलकाता की टीम में फैंस शार्दुल को नहीं पाकर हैरान थे। उनकी गैरमौजूदगी में कोलकाता की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई थी। इस बीच सब लोगों ने शार्दुल को गेंदबाजी नहीं करवाने के कोलकाता के फैसले को आड़े हाथों लिया था।